RCB को 2.72 लाख रुपये का पड़ा स्मृति मांधना का एक रन, WPL के पहले ही सीजन में फ्रेंचाईजी का निकल गया दीवाला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Smriti Mandhana

विमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. जिनकी कैप्टेंसी में पहला सीजन बेहद निराशाजनक गुजरा. इस पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी जीत के लिए तरसती हुईं नजर आईं.

लेकिन उसके मुकद्दर में सिर्फ हार ही लिखी थी. मैन्स टीम की तरह वूमेन्स टीम (RCB) का भी बुरी हाल दिखने को मिला. मांधना कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुईं है. वह मंगलवार को आखिरी मुकाबले में 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं. ऐसे में मंधाना पर खेला गया 3.40 करोड़ रुपये का दांव बिल्कुल बेकार गया और उनका 1 रन फ्रेंचाईजी को 2.72 लाख रुपये का पड़ा.

Smriti Mandhana ने WPL में पूरी तरह किया निराश

WPL 2023: 'Hey Smriti, don't be like this' - Fans come in support of Mandhana after RCB's 4th consecutive defeat - myKhel

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है. वह महिला क्रिकेट में मौजूदा समय में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिनी जाती है. जिसकी वजह से फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल करते हुए कप्तान नियुक्त किया.

लेकिन मांधना फ्रैंचाइजी आरसीबी की  उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगी. लेकिन वह मंगलवार को आखिरी मुकाबले में 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं.

वह कप्तानी और बल्ले दोनों से अपनी धाक जमाएंगी और आरसीबी को WPL का खिताब दिलाएंगी. लेकिन न उनकी कप्तानी चली और न ही उनका बल्ला. बता दें कि इस लीग के 8 मैचों में उन्होंने कुल 125 रन ही बनाए. इस दौरान उनका औसत 17.85 रहा है. इस दौरानउनका सर्वोच्च स्कोर 37 रहा जो उन्होंने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ बनाया था.

RCB ने मांधना पर नीलामी में लुटाया था सबसे ज्यादा पैसे

Womens Cricket Team captain Smriti Mandhana along with Prathamesh Mishra, Chairman, RCB, address a press conference ahead of the Womens Premier...

आसीबी विमेंस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन फिर भी यह टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाईं. इसके पीछे खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन है. जिन्होंने पूरा टूर्नामेंट में काफी निराश किया है. इसीलिए RCB 8 में 2 जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

ऐसा भी नहीं है कि फ्रैंचाइजी नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदते समय कोई कंजूसी नहीं की.  खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया.बता दें कि स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) के लिए आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

मांधना इस सीजन की WPL की सबसे मंहगी खिलाड़ी बनी थीं. फैंचाइजी ने इस उम्मीद के साथ पैसे खर्च किए थे कि यह खिलाड़ी टीम को उसका पहला खिताब दिलाएगी. लेकिन मंधाना ऐसा नहीं कर सकी. टीम को मंधाना का एक-एक रन 2.72 लाख रुपये का पड़ा है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा अपने ही जिगरी दोस्त को प्लेइंग-XI से निकाल फेकेंगे बाहर, बार-बार मौका देने पर कटा रहा है टीम इंडिया की नाक

smriti mandhana WPL 2023