Smriti Mandhana ने धोनी स्टाइल में लगाया विनिंग SIX, फाइनल में धुंआधार पारी खेलकर दिलाई जीत, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Smriti Mandhana ने धोनी स्टाइल में लगाया विनिंग SIX, फाइनल में धुंआधार पारी खेलकर दिलाई जीत, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश में खेले गए महिला एशिया कप के खिताब को जीत लिया है। इस जीत में टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना का भी बल्ले से अहम योगदान रहा. उन्होंने 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इस खिताबी जीत में अपनी भूमिका निभाई. इस दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम इसलिए भी सुर्खियों में रहा क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी की तरह विनिंग सिक्स जड़ा जो चर्चाओं विषय बना हुआ है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मंधाना ने मारा विनिंग छक्का

एशिया कप 2022 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20I में दूसरी बार किया

टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का विनिंग छक्का लगाने का वीडियो सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस मंधाना (Smriti Mandhana) पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। श्रीलंका की ओर से मिले 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, उनके बल्ले से 25 गेंदो में 51 रनों की ताबडतोड़ पारी निकली।

मंधाना का साथ कप्तान हरमनप्रीत ने दिया। हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदो में 11 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वायरल वीडियो के बाद मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक बार फिर धोनी की याद दिला दी है। आपको पता दें कि भारतीय पुरूष टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर मैच जिताया था।

https://twitter.com/VivekKu11456331/status/1581221592478412800?s=20&t=rdeDnk6NCmETFE4VdsT5uQ

66 रनों का मिला टारगेट

india women cricket team win asia cup 2022 beat sri lanka in final harmanpreet kaur smriti mandhana| Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर सातवीं बार एशिया

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की धज्जियां उड़ा दी। श्रीलंका की टीम से सबसे ज्यादा 13 रन रन ओशादा राणसिंगे के बल्ले से आए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। वहीं भारतीय टीम की गेंदबाज रेणुका सिंह 3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 5 रन लुटाकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इसके अलावा स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ को क्रमश: 2-2 विकेट मिले। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। वर्मा 8 गेंदो में 5 रन बनाकर राणावीरा की शिकार बनीं। उसके बाद जेमिमाह भी केवल 2 रन ही बना सकीं और दिलहारा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। हालांकि मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को जीत दिलाई।

7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

7वीं बार खिताब पर कब्जा: 'म्हारी छोरियां छोरों के कम हैं के' बॉलर्स ने पहले बिछाया जाल फिर आया मंधाना का तूफान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज श्रीलंका को फाइनल मे हराकर एशिया कप का 7वां खिताब अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि अभी तक एशिया कप 8 बार खेला गया है। जिसमें भारत ने 7 बार और बांग्लादेश ने एक बार खिताब जीता है। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

भारत ने पूरे एशिया कप में केवल एक ही मुकाबला हारा। पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। वहीं मैच में रेणुका सिंह को गेंद से शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

smriti mandhana Womens cricket team Women Asia Cup 2022