Smriti Mandhana का पहले ODI मैच से बाहर रहना भी लगभग तय, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे का कारण

author-image
Amit Choudhary
New Update
Smriti Mandhana का पहले ODI मैच से बाहर रहना भी लगभग तय, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे का कारण

भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच बुधवार को खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान और ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पायी. वहीं 12 फरवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचो की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उनके उपलब्ध होने की कम ही उम्मीद है. टी20 मैच के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatiya) ने बताया कि स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) के साथ ही तेज गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) भी न्यूजीलैंड सरकार के मैनेज्ड आइसोलेशन एंडर क्वारंटीन में हैं.

पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेगी स्मृति मंधाना

Smriti-Mandhana

इन तीनों ही खिलाड़ियों में से मंधाना (Smriti Mandhana) के पहले वनडे तक क्वारेंटीन में ही रहने का अनुमान है. हालांकि इसके पीछे का असली वजह अभी तक सामने नहीं आया है. टी20 मैच में उनकी जगह यस्तिका ने ही शेफाली वर्मा (Shefali verma) के साथ पारी की शुरुआत की थी. मैच में टीम इंडिया (Team India) को  18 रन से हार का सामना करना पड़ा.

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 155 रन बनाए थे. इसके जबाव में भारतीय टीम 137 रन ही बना सकी. अब वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक बेहतर वापसी की तरफ देखेगी. इस सीरीज के बाद मार्च महीने में न्यूजीलैंड में ही महिला क्रिकेट विश्व कप (Women's Cricket World Cup) का आयोजन होना है. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज के जरिये मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को और मजबूत कर सकती है.

टी20 मुकाबले में भारत को मिली हार

Smriti Mandhana

टीम इंडिया को इस मैच में अपनी अनुभवी बल्ल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की काफी कमी खली न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य के जवाब में मांधना की जगह पारी की शुरुआत करने वाली यस्तिका भाटिया ने 26 गेंद में 26 रन बनाए और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिये 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े जो भारत के लिये सबसे बड़ी साझेदारी थी.

शेफाली ने 14 गेंद में 13 रन ही बनाये. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी फॉर्म में नहीं थी जो 13 गेंद में 12 रन ही बना सकी. जिसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच पर शिकंजा कस लिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अनुभवहीन एस मेघना (S. Meghna) ने बनाये. उन्होंने 30 गेंद में छह चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली.

गेंदबाजों ने की थी अच्छी गेंदबाजी

Smriti Mandhana

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते न्यूजीलैंड को 155 रनों पर रोक दिया. अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Dipti sharma) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने दो-दो विकेट चटकाए. वस्त्राकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन ही खर्च किये. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सॉफी डिवाइन (Sophie Divine) ने 23 गेंद में 31 और सूजी बेट्स (Suzie batess) ने 34 गेंद में 36 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिये 60 रन जोड़े.

harmanpreet kaur smriti mandhana Meghna Singh INDW vs NZW Yastika Bhatiya Shefali verma