Team India: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. ऑन फिल्ड जो भी होता है उसका असर फिल्ड के बाहर क्रिकेटर्स और क्रिकेट पर होता है. कुछ ऐसा ही हुआ है टीम इंडिया के साथ एशियन गेम्स 2023 से पहले. एशियन गेम्स 2023 में इस बार क्रिकेट भी शामिल किया गया है और ये टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई भी अपनी टीम भेज रही है. हालांकि एशियन गेम्स में भारतीय टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी.
ये खिलाड़ी होगी टीम इंडिया की कप्तान
एशियन गेम्स 2023 में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम जा रही है. हम यहां महिला क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल के प्रबल विजेता के रुप में भाग लेगी लेकिन उसके पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है.
एशियन गेम्स में भारतीय टीम को पहले दो मैच में हरमनप्रीत कौर की कमी खलेगी. वे पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी. उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी बाएं हाथ की युवा खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. इसके पहले स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए टी 20 मैच में भारतीय टीम की कमान संभाल चुकी हैं.
Smriti Mandhana is set to lead India in the Asian Games 2023 quarter-finals and semi-final matches.Harmanpreet Kaur will be missing two games because of ICC ban. (Reports)
#AsianGames pic.twitter.com/cr2LVKqWts
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 26, 2023
क्यों बाहर होंगी हरमनप्रीत कौर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल में बांग्लादेश के दौरे पर थी. जहां वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के निर्णय को गलत ठहराते हुए पहले तो विकेट पर अपना बल्ला मारा और फिर प्रेजेंटेशन के दौरान सार्वजनिक रुप से अंपायर की आलोचना की. अंपायर की आलोचना करना ICC के नियमों के उल्लंघन और इसी वजह से ICC ने हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि वे 2 मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए उपलब्ध रहेंगी.
दो बड़े मैचों में नहीं खेलेंगी हरमन
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी रैंकिंग के मुताबिक पहला क्वार्टर फाइनल के रुप में खेलने को मिलेगा और इसमें जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) सीधे सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी. क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल पाएंगी लेकिन अगर ये दो मैच टीम जीत जाती है तो फिर फाइनल में हरमनप्रीत कौर टीम से जुड़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- महज 28 की उम्र में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया फैसला, जडेजा से भी खतरनाक है ये ऑलराउंडर