त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का शतक, ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनीं
Published - 11 May 2025, 01:47 PM

Table of Contents
Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने लंका के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। वह दुनिया में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं
Smriti Mandhana ने 116 रनों की शानदार पारी खेली

दरअसल, त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। उन्होंने 101 गेंदों में 116 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 114 रहा। मंधाना ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका 11वां वनडे शतक था।
Smriti Mandhana वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं
आपको बता दें कि मंधाना भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वह महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं। मेग लैनिंग के नाम 15 शतक और सूजी बेट्स के नाम 13 शतक हैं।
Smriti Mandhana के अलावा ऐसा रहा अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में स्मृति मंधाना के अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो हरलीन देओल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया, हरलीन ने 47 रन जबकि कप्तान कौर ने 41 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
खबर लिखे जाने तक जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर हैं और उनका साथ ऋचा घोष निभा रही हैं। दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। स्कोर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। उम्मीद है कि भारत 300 का आंकड़ा पार कर जाएगा।
ये भी पढिए : रजत पाटीदार की जगह इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IND vs PAK WAR के कारण नहीं हो सका
Tagged:
IND vs SL IND W vs SL W team india smriti mandhana