6,6,6,6,4,4,4,4,4,4..... स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद खेलकर बना डाला सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
Published - 17 Sep 2025, 07:37 PM | Updated - 17 Sep 2025, 07:39 PM

Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की आतिशी पारी खेली है। उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए तेजतर्रार शतक लगाया है। खास बात यह रही कि उनकी पारी में चौकों ओर छक्कों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मंधाना के 18 नंबर की जर्सी पहनकर किए कारनामे को फैंस "पावर ऑफ 18" और एक अनोखा संयोग बता रहे हैं।
Smriti Mandhana का तूफानी शतक
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारत के दूसरे वन-डे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि उन्होंने अपना शतक 77 गेंदों में पूरा किया। यह पारी सिर्फ सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी को संभालने के साथ उनकी आक्रामकता भी दर्शाती है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं के वन-डे सीरीज में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अब मंधाना के नाम हो गया है।
No.1 batter in WODIs ✅
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 17, 2025
Fastest ton by any batter vs Australia in WODIs ✅
Run Machine Smriti Mandhana is unstoppable🔥👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #INDvAUS pic.twitter.com/FMEGE2yaxj
“No. 18” का जादू : पुरुषों और महिलाओं में समान रिकॉर्ड
रोचक तथ्य यह है कि इस रिकॉर्ड की कहानी “जर्सी नंबर 18” से जुड़ी हुई है। पुरुषों के वन-डे मैचों में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक भी एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के नाम है जो जर्सी नंबर 18 पहनता है।
मेंस टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने 2013 में IND vs AUS के बीच जयपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 52 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 44 ओवर में नौ विकेट हाथ में रहते चेज कर लिया था।
इसी तरह महिलाओं में भी मंधाना (Smriti Mandhana) ने इसी नंबर की जर्सी पहन कर यह कीर्तिमान स्थापित किया। यानी “Power of No. 18” सिर्फ एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक सच है कि कैसे एक ही संख्या दोनों पुरुषों और महिलाओं में शानदार प्रदर्शन के साथ जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं, विराट की तरह ही सबसे तेज शतक का कारनामा मंधाना ने भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में किया है।
मैच पर मजबूत टीम इंडिया की पकड़
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की इस पारी से भारत की टीम की स्थिति मजबूत हुई और टीम ने कुल 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। हालांकि टीम इंडिया पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और पारी की एक गेंद शेष रहते ऑल-आउट हो गई। इस बड़े स्कोर ने टीम के जीत का आधार तो तैयार कर ही दिया है। इस मैच में मंधाना के अलावा, दीप्ति शर्मा ने 40 रन और रिचा घोष ने 29 रन की पारी खेली। जबकि प्रतिका रावल और स्नेह राणा ने क्रमशः 25 और 24 रन का योगदान दिया।
मैच के लेटेस्ट स्कोर की बात करें तो 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में कप्तान एलिसा हीली (09 रन) और जॉर्जिया वाल (शून्य) शामिल हैं। जबकि एलिस पेरी (24 रन) और बेथ मूनी बिना 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता मिली।
आज के मैच से यह तो स्पष्ट है कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जैसी शतकीय पारियां जब भी बड़े मुकाबले में आती है तो टीम का मनोबल बढ़ता ही है। साथ ही इस तरह के रिकॉर्ड युवाओं को प्रेरित करते हैं कि कैसे एक खिलाड़ी अपनी क्षमता और आत्मविश्वास से सीमाएं तोड़ सकता है। ऐसे कीर्तिमानों के बनते समय “नंबर 18” जैसा संयोग खेल की विशिष्टता की पहचान भी बनता है कि संख्या सिर्फ पहचान नहीं, उम्मीदों और उपलब्धियों का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें- बिना बैटिंग किए ही एशिया कप 2025 से संजू सैमसन बाहर, जितेश शर्मा करेंगे रिप्लेस