स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज सोशल मीडिया पर सुबह से ही ट्रेंड कर रही हैं. आज महिला विश्वकप 2022 का 10वां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं. भारत ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत इस मुकाबले को 155 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच की नायक बनीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur). जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने एक मिशाल पेश की.
Smriti Mandhana ने कही ये दिलचस्प बात
सोशल मीडिया पर मैच के बाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम की महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की जमकर तारीफ की जा रही है. क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक सूबसूरत पल देखने को मिलते रहते हैं. उन्हीं खास पलों में से एक आज देखने को मिला है. मैच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया. लेकिन दोनों ने ही शनदार पारी खेली थी. जिसमें से किसी एक कोई ही मैन आफ दी मैच दिया जा सकता था.
मंधाना ने 119 बॉल का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 123 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उसके बाद प्रेजेंटेशन में दोनों खिलाड़ी साथ नजर आईं. जब हरमनप्रीत कौर के साथ आने का कारण पूछा गया तो मंधाना ने जबाव देते हुए कहा कि,
'मुझे लगता है, शतक बनाना और प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना जाना ऐसा है जिसे मैं वास्तव में खिलाड़ी के रूप में नहीं चाहती। मुझे लगता है टीम के लिए 300 रन बनाने में हम दोनों ने समान रूप से योगदान दिया है। इसलिए हम दोनों को ये ट्रॉफी शेयर करनी चाहिए और हम दोनों ही ट्रॉफी पाने के दावेदार हैं.'
भारत ने 155 रनों से जीता मैच
भारत ने महिला विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज की टीम को 155 रनों से हरा दिया. 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर आउट हो गई. भारतीय टीम की महिला विश्व कप 2022 में दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हराया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ के भारतीय टीम आईसीसी पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.