भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने रन आउट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, वह मांकड़िंग तरीके रन आउट हो गई. जिसके बाद वह राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ बहस करती नजर आईं. महाराष्ट्र की बल्लेबाज स्मृति मंधाना आउट होने के तरीके से बेहद नाखुश थी. इसे लेकर वह विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भिड़ गईं. हालांकि, उनके आउट होने के बाद महाराष्ट्र की टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और यह मैच 8 विकेट से जीत गई.
ऐसे हुईं Smriti Mandhana रन आउट
https://twitter.com/krithika0808/status/1518097034401566720
सीनियर महिला टी20 लीग के दौरान र बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महाराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. मंधाना और शिंदे के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी थी और ये दोनों तेजी से अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रही थीं. लेकिन इसी बीच स्मृति मंधाना मांकड़िंग का शिकार हो गईं.
स्मृति मंधाना नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थीं और बॉलर के बॉल डालने से पहले ही क्रीज़ से बाहर निकल गई थीं. जिसके बाद राजस्थान की गेंदबाज केपी चौधरी मौका देखकर उन्हें मांकड़िंग तरीके से रन आउट कर दिया. जिसके बाद स्मृति विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ बहस करती दिखीं. उन्हें नए नियम के तहत रन आउट होना पसंद नहीं आया. जिसके बाद उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो गया.
मांकड़िंग के नए नियम के खिलाफ जता चुकी है नाराजगी
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पहली बार इस तरह से रन आउट नहीं हुई है. इससे पहले साल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को इसी तरह से रन आउट कर दिया था. वहीं कुछ लोगों ने अश्विन के मांकड़िंग तरीके से आउट करने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. हालांकि नए नियम आने के बाद अगर बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है. तो, उसे रन आउट माना जाएगा. वैसे इस मामले पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में अपने अपने विचार रखे थे. उन्होंने कहा था कि,
“ठीक है, मुझे लगता है कि ये खेल के नियमों में है, कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि एक बार या दो बार चेतावनी देना हमारे लिए अच्छा है. एक बल्लेबाज के रूप में, अगर मैं ऐसा करती रही तो तीसरी बार मुझे लगता है कि गेंदबाज को मुझे आउट करने का अधिकार है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है”