स्मृति मंधाना ने पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने को लेकर जताई उत्सुकता, कही ये खास बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
Smirti Mandhana

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में ऐलान किया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के बाद, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 1 डे-नाइट टेस्ट मैच प्लान किया जा रहा है। इस खबर के आने के बाद से महिला क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। अब Smriti Mandhana ने डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर ये तक कहा है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह डे-नाइट टेस्ट का अनुभव कर सकेंगी।

Smriti Mandhana ने जाहिर की खुशी

Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही है। इसके बाद महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ये दौरान ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पर्थ के वाका मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे पर टीम को सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय महिला खिलाड़ी इस बात से काफी खुश हैं कि उन्हें डे-नाइट टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है। Smriti Mandhana ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा,

‘‘सच कहूं तो जब मैं पुरुषों के दिन-रात्रि टेस्ट देखती थी तो मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि इस पल का अनुभव कर पाऊंगी। इस समय ‘मैं’ कहना गलत होगा, मैंने सोचा नहीं था कि भारतीय (महिला) टीम इसका अनुभव कर पाएगी। जब इसकी घोषणा हुई तो मुझे काफी खुशी हुई। मुझे अपना पहला दिन-रात्रि एकदिवसीय और टी20 मैच भी याद है। मैं बहुत उत्साहित थी, एक छोटे बच्चे की तरह। मैं सोच रही थी ‘वाह, हम एक डे-नाइट का मैच खेल पाएंगे’।

ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ खेलना होगी चुनौती

Smriti Mandhana ने आगे इस बात को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना बड़ी चुनौती होने वाली है। मगर वह इसके लिए उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा,

‘‘अब जबकि हम एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, हमें कई चीजों पर काम करना होगा लेकिन बहुत उत्साह है। डे-नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा बनने के बारे में उत्साह है। वह भी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह एक बेहतरीन पल होने जा रहा है। अभी उस बारे में बात करना काफी जल्दी होगी। यह एक प्रक्रिया है। अपको इसका अभ्यस्त होना होगा। गुलाबी गेंद से अभ्यास शुरू करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि मैच में तीन-चार महीने का समय बाकी है।’’

अभी इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच पर है ध्यान

Smriti Mandhana

भारत की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां दौरे का आगाज टेस्ट मैच के साथ होगा। भारतीय टीम 6 साल में पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली है। Smriti Mandhana का कहना है कि फिलहाल उनकी टीम और वह सारा ध्यान इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैच पर है।  उन्होंने कहा,

‘‘अभी हमारा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ ड्यूक गेंद से होने वाले टेस्ट मैच पर है। जब हमें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बारे में पता चला, तो पूरी टीम वास्तव में उत्साहित थी। हम सब इसका इंतजार कर रहे थे। आखिरी टेस्ट मैच जिसका मैं हिस्सा थी वह 2014 में खेला गया था। ऐसे में काफी लंबा समय हो गया जब हम सफेद कपड़े में मैदान पर नहीं उतरे।’’

टीम इंडिया स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट