Smriti Mandhana: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप के 15 वें मुकाबले में भारत इंग्लैंड का सामना कर रहा है। दोनों टीमें में इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेल रही हैं। बता दें कि, दो जीत के साथ भारतीय टीम टेबल में तीसरे स्थान पर है। और वहीं दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। लेकिन इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत पर पूरी तरह पकड़ बना ली है और उन्हें 134 के स्कोर पर ही समेट दिया है। पिछले मैच की स्टार रहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सिर्फ 35 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई हैं।
Smriti Mandhana हुईं LBW आउट
Smriti Mandhana is trapped LBW!
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
Sophie Ecclestone gets the all-important wicket as India lose their sixth wicket.#CWC22 pic.twitter.com/l3UEKrycP6
भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए हैं। इन 7 विकेटों में से एक विकेट पिछले मैच की स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का भी है। जिस वजह से अब टीम में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है। बता दें कि, स्मृति ने इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में शतक जड़कर आ रही थीं।
स्मृति 58 गेंदों पर 35 रन बनाकर सोफी एक्लस्टन की गेंद पर LBW आउट हो गईं। मंधाना (Smriti Mandhana) ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यू भी लिया, लेकिन रीप्ले में दिखाई दिया की गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था, बॉल विकेटों पर जाकर लग रही थी। भारत ने 71 पर छठवां विकेट गंवाया।
10 ओवर के अंदर गवाएं 3 विकेट
टीम की कप्तान मिताली राज छठी ओवर की पहली गेंद पर ही कैच आउट हो गईं। वह एक रन बनाकर पवेलियन पहुंची। मिताली का विकेट श्रुसबोल ने लिया था। वहीं 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा रन आउट हो गईं।
उन्हें केट क्रॉस ने रन आउट किया। दीप्ति 10 गेंदें खेलकर बिना खाता खोल पवेलियन लौट गईं। 10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा है। वहीं मात्र 134 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।