मंधाना, जेमिमा को बुलाया गया ब्रिटेन, शेफाली, हरमनप्रीत, दीप्ती पर नहीं जताया उनकी टीमों ने भरोसा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Smriti Mandhana-Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और जेमिमा रोड्रिग्ज को उनकी 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की फ्रेंचाइज़ों ने टूर्नामेंट के 2022 सीज़न से पहले रिटेन कर लिया है. ऐसे में अब आने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट 2022 में भी स्मृति (Smriti Mandhana) सदर्न ब्रेव के लिए खेलती हुई नज़र आएंगी, जबकि जेमिमा नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का ही प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगी. हालांकि अन्य भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी शेफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर को उनकी "द हंड्रेड" टीम की फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया.

शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा को नहीं किया गया रिटेन

Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला टीम के इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी "द हंड्रेड 2022" के टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन नहीं किया गया है, जिसके चलते शेफाली, हरमनप्रीत और दीप्ती इस टूर्नामेंट की अन्य टीमों द्वारा चयन किए जाने के लिए एवेलेबल हैं. इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा बर्मिंघम फीनिक्स का, दीप्ति शर्मा लंदन स्पिरिट का जबकि हरमनप्रीत कौर मैनचेस्टर ओरिजिनल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. मंधाना ने पिछले सीजन में 7 पारियों में 167 रन बनाए थे, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का था. रोड्रिग्स ने इस दौरान 5 पारियों में 60.25 की औसत से लगभग 250 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.48 का रहा था.

इसके अलावा अगर रिटेन किए गए खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के पिछले सीज़न के प्रदर्शन की बात करें, तो स्मृति ने पिछले सीज़न द हंड्रेड में 7 पारियां खेलकर 133.60 के अच्छे स्ट्राइक रेट से कुल 167 रन बनाए हैं. वहीं, अगर जेमिमा रोड्रिग्ज की बात करें तो उन्होंने पिछले सीज़न 60.25 की शानदार एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 5 मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं.

Smriti Mandhana का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन

Smriti-Mandhana

भारतीय टीम की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम महिला क्रिकेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में लिया जाता है. उन्होंने टीम के लिए खूब रन बनाए हैं. वह अक्सर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलती हुई नज़र आती हैं, साथ ही दर्शकों पर भी उनकी बल्लेबाज़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता है.

ऐसे में अगर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करते हुए वनडे में अब तक कुल 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2390 रन बनाए हैं. साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में मंधाना ने 19 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर 135 रन है.

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में स्मृति (Smriti Mandhana) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 84 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.9 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1971 रन बनाए हैं और 14 अर्धशतक भी जड़े हैं. स्मृति मंधाना का बेस्ट बैटिंग स्कोर T20 इंटरनेशनल में 86 रन है.

इसके अलावा अगर रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो, स्मृति (Smriti Mandhana) ने टेस्ट क्रिकेट अब तक इतना नहीं खेला है, उन्होंने अब तक टेस्ट में कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.4 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 325 रन बनाए हैं. वहीं स्मृति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में 127 रन है.

harmanpreet kaur Deepti Sharma smriti mandhana Shefali verma