स्मृति मंधाना के सिर पर टूटा दुखों का डबल पहाड़, पिता के हार्ट अटैक के बाद अब मंगेतर पलाश मुच्छल भी अस्पताल में हुए भर्ती
Published - 24 Nov 2025, 12:15 PM | Updated - 24 Nov 2025, 12:25 PM
Table of Contents
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। उनकी शादी की तैयारियों के बीच परिवार पर दुखों का डबल पहाड़ टूट पड़ा है। पहले उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने जाँच में हार्ट-अटैक जैसे गंभीर लक्षण पाए और उन्हें निगरानी में रखने की सलाह दी। इसी तनाव के बीच स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के मंगेतर पलाश मुच्छल को भी स्वास्थ्य खराब होने के चलते अचानक अस्पताल में जाना पड़ा, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई।
पलाश मुच्छल वायरल इंफेक्शन के बाद हॉस्पिटल में भर्ती
संगीतकार पलाश मुच्छल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें वायरल इंफेक्शन और बढ़ी हुई एसिडिटी के लक्षणों के चलते एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्ज़र्वेशन में रखा और दवाइयों के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति गंभीर नहीं थी और इलाज पूरा होने के बाद वह उसी शाम होटल वापस लौट आए। यह स्वास्थ्य समस्या ऐसे समय सामने आई जब परिवार पहले से ही एक और मेडिकल इमरजेंसी से गुजर रहा था।
A day after cricketer Smriti Mandhana’s father was hospitalised due to a sudden health issues, which led to the wedding being postponed, music composer Palash Muchhal was also admitted to a hospital in Sangli
— Hindustan Times (@htTweets) November 24, 2025
Sharing a health update, his mother Amita Muchhal revealed that Palash… pic.twitter.com/PgpdLoAvKo
शादी के दिन ही Smriti Mandhana के पिता को आया हार्ट अटैक, खुशियाँ अचानक से मातम में बदली
Smriti Mandhana के पिता की तबीयत बिगड़ते ही शादी पोस्टपोन
इंडियन महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी का समारोह अचानक रोकना पड़ा क्योंकि उनके पिता श्रीनिवास मंधाना नाश्ते के दौरान अचानक सीने में दर्द और असहजता महसूस करने लगे। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एनजाइना और बढ़े हुए कार्डियक एंजाइम लेवल की पुष्टि की।
उनका ब्लड प्रेशर भी लगातार बढ़ा हुआ मिला, जिसके कारण उन्हें ICU में निगरानी में रखा गया है। स्मृति ने साफ कर दिया कि वह अपने पिता के पूरी तरह ठीक होने तक कोई भी रस्म आगे नहीं बढ़ाएंगी। लिहाजा, स्मृति (Smriti Mandhana) और पलाश की शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।
दोनों परिवारों ने सेहत को प्राथमिकता देते हुए शादी टाल दी
एक ही दिन दोनों ओर स्वास्थ्य समस्याएँ सामने आने के कारण शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पहले श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने से समारोह रुका और उसी बीच पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई।
ऐसे माहौल में दोनों परिवारों ने निर्णय लिया कि किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन जारी रखना उचित नहीं है। अभी शादी की नई तारीख तय नहीं की गई है और सभी लोग पहले पूरी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।
मेडिकल टीम की निगरानी जारी, आगे की योजना बाद में बनेगी
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और सोमवार को होने वाले टेस्ट के बाद यह तय होगा कि आगे कौन-सी प्रक्रिया करनी है। ECG सामान्य है, लेकिन ब्लड प्रेशर ऊंचा बना हुआ है।
दूसरी तरफ, पलाश मुच्छल की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। दोनों परिवार फिलहाल स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आगे की शादी संबंधी सभी फैसले बाद में लेंगे।
ये भी पढ़े : इस वजह से अक्षर पटेल को नहीं मिली अफ्रीका ODI सीरीज में जगह, इस बात का भुगता खामियाजा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।