Smriti Mandhana की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हो पाएंगी फिट?

Published - 27 Feb 2022, 09:57 AM

Smriti Mandhana

न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली महिला क्रिकेट विश्व कप (Women's Cricket World cup 2022) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले आज 4 वार्म-अप मुकाबले खेले गए. जिसके एक मैच भारत और साउथ अफ्रीका (INDW vs SAW) की महिला टीमों के बीच भी खेला गया. इस मैच के शुरूआती दौर में ही भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल हो गयी. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. जो कि, भारत के लिए एक बड़ा झटका है. मैच में भारतीय टीम ने 2 रनों से एक रोमांचक जीत हासिल की.

स्मृति मंधाना को लगी चोट

Smriti Mandhana

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए महिला विश्व कप के वार्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल हो गयी. अंतर क्रिकेट परिषद (ICC) वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Sabnim Ismail) की एक तेज बाउंसर मंधाना (Smriti Mandhana) के हेलमेट के ऊपर आकर लगी.

जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें देखा और आगे खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नजर आ रही थी. लेकिन, अगले एक ओवर के बाद ही चिकित्सकों से दोबारा परामर्श करने के बाद वो ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर चली गयी. जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान भी मैदान पर नहीं आई. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजेमेंट चाहेगी कि, मंधाना (Smriti Mandhana) जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करे. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

भारतीय टीम ने हासिल की रोमांचक जीत

Smriti Mandhana

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) के शानदार 104 रनों की शतकीय पारी और यस्तिका भाटिया (Yashtika Bhatia) के 58 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रनों का स्कोर खडा किया.

जवाब में साउथ अफ्रीकन टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों तक ही पहुंच पायी और टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान सुने लूस (Sune Luus) ने 94 और ओपनर बल्लेबाज लौरा वुल्डवॉर्ट (Laura Wolvaardt) ने 75 रनों की पारी खेली. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाज करते हुए 4 विकेट हासिल किये.