स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें बोल्ड आर्मी ने यादगार प्रदर्शन कर आठ विकेट से जीत हासिल की। WPL 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद कप्तान स्मृति मांधना काफी खुश नजर आईं। पोस्ट मैच के दौरान उन्होंने (Smriti Mandhana) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक खास बयान दिया।
ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी से झूमती नजर आईं Smriti Mandhana
मैच प्रजेंटेशन के दौरान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर काफी गर्व है। पूरे सीजन उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद टीम ने शानदार कमबैक किया और खिताबी जीत दर्ज की। स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने कहा,
"शायद मैं अभी अपनी सारी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाऊंगी। मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालांकि हमारी टीम ने हर बार जिस तरह से वापसी की, वह कमाल की रही है। बेंगलुरु में हमारा प्रदर्शन अच्छा था। उसके बाद दिल्ली में हमे दो क़रीब हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हमने बढ़िया वापसी की।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
RCB के लिए ट्रॉफी बहुत बड़ी चीज है: Smriti Mandhana
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने वो कर दिखाया जो पिछले 15 सालों से पुरुष टीम नहीं कर सकी। विराट कोहली एंड कंपनी आईपीएल के 16 संस्करणों तक खिताब से महरूम रही है। ऐसे में स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने अपने बयान में कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ट्रॉफी बहुत बड़ी चीज है। कप्तान ने दावा किया,
"आरसीबी के लिए यह ट्रॉफ़ी काफ़ी बड़ी चीज़ है। हम उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं लेकिन वे उस पर टिके हुए हैं और जिस तरह से (आज रात) हम लाइन पार कर गए, वह आश्चर्यजनक था। हमारा बेंगलुरु चरण वास्तव में अच्छा था। ऐसे टूर्नामेंट में आपको सही समय पर शिखर पर पहुंचना होता है।' पिछले साल ने हमें एक खिलाड़ी, एक कप्तान और एक टीम के रूप में बहुत सारी चीजें सिखाईं।"
Smriti Mandhana ने RCB के फैंस के लिए दिया खास संदेश
स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने अपने बयान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खास बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरसीबी का फैन बेस काफी लॉयल है। इसलिए वह इनके लिए बस यह कहना चाहेंगे कि ई साला कप नम दू। इसका मतलब है कि इस साल कप हमारा है। उन्होंने (Smriti Mandhana) कहा,
"पिछले सीज़न के बाद जब हम टीम प्रबंधन के साथ अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे थे तो मैंने कुछ सुझाव दिए थे। मुझे बस एक ही जवाब मिला कि यह आपकी टीम है। आप जो करना चाहती हैं, वह करें। मैं बेंगलुरु के फैंस को मैं यह कहना चाहूंगी कि हमारे पास सबसे लोयल फ़ैन बेस है। उनके लिए मैं बस यही कहना चाहूंगा कि हर साल यह कहा जाता है कि ई साला कप नाम दे (इस साल कप हमारा होगा) लेकिन अब मैं कहूंगी कि ई साला कप नम दू (इस साल कप हमारा है)।"
RCB ने दर्ज की धमाकेदार जीत
टॉस जीतकर पहले मेग लेनिंग पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम 113 रन का स्कोर ही बना सकी। शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक स्कोर नहीं कर पाया। शेफाली वर्मा के बल्ले से 44 रन निकले, जबकि कप्तान ने 23 रन बनाए। अंत में राधा यादव ने 12 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर में कुछ योगदान दिया। हालांकि, उनके आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी 18.3 ओवर में ही सिमट गई।
श्रेयंका पाटिल और सोफी मोलन्यु की कातिलाना गेंदबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुरे हाल में नजर आईं. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और 19.3 ओवर में 115 रन जड़कर खिताब अपने नाम किया। स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने 31 रन, सोफी डिवाइन ने 32 रन और एलिस पैरी ने 35 रन की पारी खेली। ऋचा घोष 17 रन पर नाबाद रहीं। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने मैच खत्म किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां