INDW vs WIW: टी20 विश्वकप 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्लेबाजी से पहले अपनी फील्डिंग से ही मैच का रुख पलट दिया। मैदान में स्मृति की फील्डिंग के साथ ही एक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रन आउट के बाद बच्चे की तरह मुसकुराती हुई नजर आती है। दरअसल, भारत टी20 विश्वकप 2023 में अपना दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही थी। हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन स्मृति की चुस्ती और गेंदबाजों के जाल में फंसकर सिर्फ 119 रन ही बना पाई।
Smriti Mandhana ने किया अद्भुत रन आउट
दरअसल, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में हुई थी। हालांकि उन्होंने अपने कप्तान के रूप में पहला ही विकेट सिर्फ 4 रन के संयुक्त स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद स्टेफनी टेलर और शेमेन कैम्पबेल ने पारी को भुनाते हुए 73 रन की साझेदारी की। लेकिन दीप्ति शर्मा ने 14वें ओवर में आकर इस साझेदारी में सेंधमारी करते हुए भारत की वापसी कराई। इसके बाद तो मानो वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई, जिसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की फील्डिंग की रही उन्होंने एक शानदार कैच और एक रन आउट से मैच का रुख ही पलट कर रख दिया।
खास तौर से रन आउट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं। क्योंकि स्मृति ने पॉइंट की दिशा में फील्डिंग करते हुए जबरदस्त फुर्ती दिखाई। 15वें ओवर में चिनेल हेनरी स्मृति के हाथों से रन चुराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मंधाना के रॉकेट थ्रो ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। यह रन आउट इतना अद्भुत था कि खुद मंधाना भी यकीन नहीं कर पाई और उन्होंने हैरानी भरे अंदाज में बेहद क्यूट रिएक्शन दिया।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1625865484322353152?s=20
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे चेतेश्वर पुजारा! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा