Smriti Mandhana: 13 फरवरी को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी का आयोजन किया गया है। नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोलियां लगी हैं। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर भी करोड़ों की बोली लगी। उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने खूब पैसे खर्च किए। वहीं, आरसीबी द्वारा करोड़ों में खरीदे जाने के बाद स्मृति काफी खुश नजर आई। साथ ही उनकी सोल्ड होने का जश्न भारतीय महिला टीम ने भी मनाया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Smriti Mandhana के RCBW का हिस्सा बनने से खुश हुई टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। जहां से वह मुंबई में हो रही ऑक्शन का लुत्फ उठा रही हैं। पूरी महिला टीम एक साथ बैठकर पहली महिला नीलामी देख रही है। ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का लिया गया। उनसे ही नीलामी की शुरुआत हुई। उन्हें खरीदने के लिए बैंगलोर और मुंबई ने खूब दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिरी में बाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला ने मार ली थी।
उन्हें खरीदने के लिए आरसीबी ने अपना 30 प्रतिशत पर्स खर्च कर दिया। वहीं, जब स्मृति समेत महिला टीम ने ये देखा कि उन्हें बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है वैसे ही पूरी टीम जश्न मनाती हुई नजर आई। स्मृति जेमिमा-हरमनप्रीत को गले से लगाया, जबकि बाकी खिलाड़ियों से भी हाथ मिलाया। भारतीय सलामी बल्लेबाज और टीम के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Wholesome content alert! 🫶🏼 The first ever #WPL player @mandhana_smriti and her team-mates reacting to her signing with RCB 😃 pic.twitter.com/gzRLSllFl2
— JioCinema (@JioCinema) February 13, 2023
RCBW के अलावा ये फ्रेंचाइजी भी चाहती थी Smriti Mandhana को खरीदना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 4 मार्च 2023 से विमेंस प्रीमियर लीग के शुरू का ऐलान किया है। जिसके लिए सोमवार यानी 13 फरवरी को इस महाकुंभ का ऑक्शन हुआ। कई खिलाड़ियों पर बड़े-बड़े दांव लगाए गए। इन्हीं में से एक रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना। स्मृति 50 लाख के बेस प्राइस पर इस ऑक्शन में उतरी थी। लेकिन मुंबई और बैंगलोर की बीडिंग वॉर के चलते उनकी कीमत करोड़ों में हो गई। हालांकि, इस जंग को जीतने वाली RCBW रही, जिन्होंने 3.40 करोड़ रुपए की रकम देकर स्मृति को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वह ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली खिलाड़ियों में से एक रही।