WPL के पहले एडिशन की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं. नीलामी के बाद WPL की पांचों फ्रेंचाइजी अब अपनी टीम के नए कप्तान को चुनने के लिए माथा पच्ची कर रही हैं. लेकिन नीलामी के दौरान सबसे पहले और सबसे बड़ी कीमत देकर भारत की सबसे बड़ी स्टार को अपनी टीम के साथ जोड़ने वाली RCB अपना कप्तान चुनने में भी अन्य टीमों से आगे निकल गई है. WPL के लिए RCB ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है.
मंधाना बनी RCB की कप्तान
RCB ने सबसे बड़ी कीमत देकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपने साथ जोड़ा था. RCB की मंधाना के प्रति दिलचस्पी को देखते हुए ये लगभग उसी वक्त तय हो गया था कि शायद मंधाना RCB की कप्तान के रुप में दिखें. अब RCB ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को कप्तान बनाकर तमाम कयासों को सही साबित कर दिया है.
WPL की सबसे मंहगी खिलाड़ी हैं मंधाना
बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) WPL में बिकने वाली सबसे पहली और सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. 50 लाख की बेस प्राइस वाली मंधाना को खरीदने के लिए पांचों फ्रेंचाइजी में जबरदस्त रस्साकशी देखने को मिली लेकिन बैंगलोर जैसे मंधाना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए कसम खाकर बैठी थी. मंधाना के लिए RCB ने पैसों की परवाह नहीं की और रिकॉर्ड 3.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. मंधाना को टीम से जोड़ने के साथ ही RCB की ब्रैंड वैल्यु अन्य टीमों की तुलना में काफी बढ़ गई है. मंधाना भारत की एक ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जो लोकप्रियता के मामले में पुरुष क्रिकेटरों को टक्कर देती हैं.
तूफानी रहा है T20 करियर
मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका टी 20 करियर बेहतरीन रहा है. 26 साल की मंधाना ने भारत के लिए 113 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 27.15 की औसत से 2661 रन बनाए हैं. इस दौरान मंधाना ने 20 अर्धशतक लगाए हैं. टी 20 में मंधाना ने 50 छक्के और 361 चौके लगाए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में होने वाली महिला बीग बैश लीग में भी मंधाना खेलती हैं और लीग की सबसे सफल और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.