Womens BBL 2021: ऑस्ट्रेलिया में आया Smriti mandhana नाम का तूफ़ान, बिग बैश में खेली तूफानी पारी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Womens BBL 2021: ऑस्ट्रेलिया में आया Smriti mandhana नाम का तूफ़ान, बिग बैश में खेली तूफानी पारी

Womens Big bash league 2021 में भारतीय खिलाडियों का जलवा लगातार बरकरार है. 17 नवम्बर को हुए विमेंस बिग बैश लीग 2021 के 48वे मुकाबलें (MLRW vs SYTW) में भारतीय महिला टीम की सुपरस्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने सिडनी थंडर वुमेन की टीम के लिए खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ वुमेन्स बीबीएल (Womens BBL) इतिहास का अपना पहला शतक जमा दिया है. स्मृति (Smriti mandhana) ने महज़ 64 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. हालांकि इस बेमिसाल पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. स्मृति की टीम इस मैच को 4 रनों से हार गई.

हरमनप्रीत कौर की एक और ताबड़तोड़ पारी

Smriti mandhana

विमेंस बिग बैश लीग 2021 के 48वे मुकाबलें में सिडनी थंडर वुमेन और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीमें आमने-सामने हुई. इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. उनके गेंदबाजो ने इस फैसले को बिलकुल सही साबित कर दिया. मेलबर्न टीम के शुरुआत में विकेट गिरे लेकिन इस पुरे सीजन में कमाल के फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की स्टार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 55 गेंदों पर नॉट-आउट 81 रन बनाए. जिसकी मदद से उनकी टीम 175 रनों तक पहुंच सकी. हरमन वुमेन्स बीबीएल 2021 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रही है. 

Smriti mandhana ने जमाया वुमेन्स बीबीएल इतिहास का अपना पहला शतक

Smriti mandhana

176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सिडनी थंडर्स ने  शुरुआत में ही 46 रनों तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए. लेकिन स्मृति (Smriti mandhana) एक एंड पर डटी रहीं. उन्होंने किसी भी पल अपने अटैकिंग माइंड सेट को धीमा नहीं पड़ने दिया. स्मृति ने महज़ 31 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया. इसके बाद भी वो जमकर खेलती रहीं और 57 गेंदों में शतक भी पूरा कर लिया. हालाँकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुई और वो लक्ष्य से 4 रनों से पीछे रह गए

ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी स्मृति मंधाना

Smriti mandhana

इसके साथ ही स्मृति (Smriti mandhana) ऑस्ट्रेलियन धरती पर सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनके अलावा एलिसा पेरी (Ellyse perry) ने टेस्ट, वनडे और T20 में शतक जमाया है. वहीं बात स्मृति की करें तो उन्होंने 2016 में वनडे में, 2021 में टेस्ट में और अब 2021 में फिर से T20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा दिया है. इतना ही नहीं T20 क्रिकेट में तो स्मृति, मिताली राज के बाद दूसरी ऐसी भारतीय बल्लेबाज़ बन गईं हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में दो शतक लगाए हैं.

हालांकि इस बेमिसाल पारी और बेमिसाल रिकॉर्ड के बावजूद स्मृति की टीम सिडनी थंडर्स वुमेन्स बिग बैश लीग 2021 के नॉक-आउट की रेस से बाहर हो गई है.

harmanpreet kaur Ellyse Perry smriti mandhana