स्मृति मंधाना ने थाईलैंड के खिलाफ 100वां T20I मैच खेलकर रचा इतिहास, वायरल हुआ गेस्चर का शानदार VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
स्मृति मंधाना ने थाईलैंड के खिलाफ 100वां T20I मैच खेलकर रचा इतिहास, वायरल हुआ गेस्चर का शानदार VIDEO

महिला एशिया कप 2022 का 19वां मुकाबला 10 अक्टूबर को India Women vs Thailand Women के बीच खेला गया. इस मुकाबले टीम इंडिया ने टॉस जीत कर थाईलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन टीम इंडिया (Team India) की शानदार गेंदबाजी के दम पर थाईलैंड के 10 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं कर सके. जिसकी वजह से पूरी टीम 15 ओवरों में 37 रन बनाकर ढेर हो गई और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 1 विकेट के नुकसान पर छठे ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

Team India ने थाईलैंड को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

Indian Women Cricket Team

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय महिला टीम की ओर से सब्भिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया, लेकिन शेफाली 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. पूजा वस्त्रकर (12) और मेघना ने नाबाद (20) रन बनाकर इस मुकाबले को 6 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

हालांकि पिछले मैच में थाईलैंड की टीम काफी मजबूत मजर आई थी. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था. वहीं इस मुकाबले में उनका ये दांव भारत के खिलाफ उलटा पड गया.

टीम इंडिया (Team India) की इस जीत के बाद थाईलैंड के नाम एक और शर्मामाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो दूसरी बार 37 रनों के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले थाईलैंड की टीम साल 2018 में 27 रनों पर सिमट गई थी.

स्नेह राणा ने 3 विकेट लेकर तोड़ी थाईलैंड की कमर

Sneha Rana

थाईलैंड की टीम महलिा एशिया कप के 19वें मैच में भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 37 रन पर ढे़र हो गई. थाईलैंड की सलामी बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने 12 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इसके  इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाड दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं.
इसका पूरा श्रेय टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों का जाता है.  बता दें कि भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट झटके इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से में 2-2 आए.जबकि मेघना सिंह एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.

मंधाना ने 100वें मैच में खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. महिला एशिया कप 2022 का 19वां मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस में कदम रखते हुए मंधाना के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दें कि वो T20I प्रारूप में 100 मैच खेलने वाली खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गई है.

इस खास मौके पर स्मृति मंधाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय और थाईलैंड महिला टीम के साथ अपना एक्सपीरिएंस साझा करती हुई नजर आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उनकी बातों को बड़े ध्यान सुनते हुए नजर आ रहे हैं.

sneha rana Womens Asia Cup T20 2022