AUSvsIND: मैन ऑफ़ द मैच स्टीव स्मिथ ने बताया, बैक टू बैक दो शतक लगाने के पीछे की रणनीति
Published - 29 Nov 2020, 01:51 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी गवां दी है। ऑस्ट्रेलिया के ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो पिछले दोनों मैच के दौरान टीम के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
स्मिथ ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछले दोनों मैच के दौरान शतक लगाए। जिसके बदौलत उन्हे दोनों मैच के दौरान मैं ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले वनडे मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने 66 गेंद पर 105 रन बनाए थे।
वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो इस मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने 104 रन बनाए, इस मैच में जब स्टीव स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने तो उनसे उनके प्रदर्शन के रणनीतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया।
शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ का बयान
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने बोलते हुए कहा-
“भारत के खिलाफ़ आपको बड़े टोटल करना बेहद ज़रूरी है, जिससे कि मैच को थोड़ा आसान किया जा सके, हमारे लिए अच्छी बात यह है की बीते कुछ समय में हम ये करने में सफ़ल रहे। मै आईपीएल के दौरान गेंद को बहुत जोर से मारने की कोशिश करता था लेकिन, अब मैंने गेंदों को थोड़ी समझदारी के साथ खेलना शुरु किया है जो कि काफ़ी हद तक फ़ायदेमंद साबित हो रहा है"
शतक लगाने के बारे में बोले स्मिथ
अपने शतक के बारे में बोलते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा-
"मेरे अपने रिकॉर्ड्स मेरे लिए कोई खास मायने नहीं रखते, मेरा एकमात्र लक्ष्य यही होता है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर कर सकूं और एक बड़ा टोटल बनाने में अपना योगदान दूं। हमारी टीम के खिलाड़ियों ने फ़ील्डिंग और गेंदबाजी में भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया, कुल मिलाकर इस मैच में हमारी टीम को जीत मिली, और इस जीत को एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन कहा जा सकता है"