IPL 2020: ये हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी के सबसे सफल कप्तान, धोनी से भी आगे है ये विदेशी खिलाड़ी

Published - 11 Sep 2020, 10:57 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक शानदार कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अर्श से फर्श पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को सफल बनाने में कप्तान की अहम भूमिका होती है. कप्तान के ऊपर सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है और अहम मौकों पर सभी बड़े फैसले कप्तान को ही मैदान में लेने होते हैं.

आईपीएल में हर साल कई नए युवा खिलाड़ी सभी टीमों का हिस्सा बनते है और ऐसे में सभी टीमों के कप्तानों को अपने युवा खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. आईपीएल में सफल टीम और सफल कप्तान वही बनते हैं जो अपने युवा खिलाड़ियों का प्रतिभा को भरपूर इस्तेमाल कर पाते हैं, और जो कप्तान अपने खिलाड़ियों की कमियां और उनकी खूबियों को अच्छे तरीके से भांप पाते हैं वही सफल कप्तान बनते हैं.

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितम्बर से शुरू होने वाला है जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को खेला जाएगा. आईपीएल की सभी 8 टीमों के पास अपने कप्तान हैं और वह अपनी टीम को इस साल चैंपियन बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों की जीत प्रातिशत के आधार पर सभी कप्तानों को रैंक करेंगे.

8, केएल राहुल

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2020 में पंजाब की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. पंजाब ने साल 2020 के आईपीएल के लिए राहुल को कप्तान बनाया है. इसमें कोई शक नहीं कि राहुल बल्लेबाज के तौर पर खासकर टी-20 क्रिकेट में कमाल की लय में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में राहुल ने रोहित के चोटिल हो जाने के बाद अच्छी कप्तानी की थी.

हालांकि इन सब के बावजूद भी राहुल के पास अभी अनुभव की कमी है और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर राहुल को कप्तान के तौर पर अपने आपको अभी साबित करना है. जिसके चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल के इस सीजन में राहुल कप्तानी में बाकी सब कप्तानों की अपेक्षा कमजोर हैं.

7, विराट कोहली- 44.5 प्रतिशत

विराट कोहली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है हालांकि आरसीबी के लिए विराट के रिकॉर्ड इतने अच्छे नहीं है और यही कारण है कि उनकी टीम इस सूची में 7वें स्थान पर है. 2013 से बैंगलोर के कप्तान रहे. विराट ने अभी तक 110 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 44.5 है.

विराट अभी तक टीम को एक भी ट्रॉफी दिला पाने में सफल नहीं रहे हैं और उनकी टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन भी किया है.

6, दिनेश कार्तिक- 47.2 प्रतिशत

गौतम गंभीर के कप्तान के तौर पर हटने के बाद 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने दिनेश कार्तिक आईपीएल 2020 में भी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. कोलकाता को छठे नंबर पर देखकर शायद आपको आश्चर्य हो लेकिन इसके पीछे कई पहलू हैं जिन्हें जानना जरूरी है.

दिनेश कार्तिक ने अब तक 36 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 47.2 प्रतिशत है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और साथ ही साथ साल 2019 के आईपीएल में भी कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं था.

टीम में कई बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद भी कार्तिक ने कई अहम मौकों पर खराब फैसले लिए थे और उनकी हाल की फॉर्म देखकर कोलकाता को इस नंबर पर रखना अन्याय नहीं होगा.

5, श्रेयस अय्यर- 55.3 प्रतिशत

2018 में दिल्ली के कप्तान बने श्रेयस अय्यर एक युवा खिलाडी है. साल 2018 श्रेयस के लिए कप्तान के रूप में उतना अच्छा नहीं रहा, हालांकि 2019 के आईपीएल में श्रेयस में शानदार कप्तानी की थी और इस वक्त कमाल की लय में भी चल रहे हैं और ऐसे में हम 2020 में भी अय्यर की कप्तानी में दिल्ली को अच्छा करते हुए देख सकते हैं.

श्रेयस अय्यर ने अभी तक आईपीएल में 24 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 54.2 प्रतिशत है. इसके अलावा अय्यर का बल्ले के साथ भी टीम के लिए बेहतरीन योगदान रहा है और साथ ही साथ युवा खिलाड़ियों की टोली दिल्ली का नेतृत्व युवा अय्यर ने प्रशंसनीय ढंग से किया है.

4, डेविड वार्नर, 55.3 प्रतिशत

डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद एक बार खिताब भी जीत चुका है. इसमें कोई संदेह नहीं कि वार्नर इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक है. अपने गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल करना है यह डेविड वार्नर बखूबी जानते हैं. आईपीएल के पिछले संस्करण में डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.

आईपीएल में वार्नर के रिकॉर्ड बहुत अच्छे हैं. वरना ने अभी तक 47 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 55.3 है और इसीलिए उन्हें इस रैंकिंग में चौथा स्थान मिला है.

3, रोहित शर्मा- 57.7 प्रतिशत

आईपीएल की सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम का इस सूची में नंबर 3 पर होना स्वाभाविक है. 2013 में कप्तान बने रोहित ने अब तक मुम्बई को 4 आईपीएल के खिताब दिलाए हैं और रोहित ने अहम मौकों पर कुछ बड़े फैसले लेकर टीम को खिताब जिताने में मदद की है.

रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 154 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उनका जीत प्रतिशत 57.7 प्रतिशत है. रोहित इस वक्त लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जब भी कप्तानी का मौका मिला है तो रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया है और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रोहित शर्मा की ही जगह बनती है.

2, महेंद्र सिंह धोनी - 59.8 प्रतिशत

चेन्नई को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है. अपने सीमित खिलाड़ियों का बेहतरीन उपयोग कैसे करना है यह धोनी से बेहतरीन तरीके से कोई नहीं जानता. धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और जो खिलाड़ी चेन्नई टीम में खेलता है वह अपने आप ही बेहतरीन प्रदर्शन करने लगता है.

चेन्नई का इस रैंकिंग में शीर्ष पर ना होना सिर्फ इस वजह से है क्योंकि धोनी ने अब तक आईपीएल में 174 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उनका जीत प्रतिशत 59.8 है. इस जीत प्रतिशत में भी धोनी का रिकॉर्ड शानदार है.

इसमें कोई संदेह नहीं कि धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं फिर चाहे अपने खिलाड़ियों का सही तरीके से इस्तेमाल करना, दूसरी टीम की कमजोरियों को समझना, अहम मौकों पर टीम को मुकाबले जिताना यह सब काम धोनी ने अपनी टीम के लिए कई बार किया है.

1, स्टीव स्मिथ - 65.5 प्रतिशत

विश्व के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ साल 2020 में राजस्थान के कप्तान रहेंगे. स्टीव स्मिथ को नंबर 1 पर देखकर कई लोग हैरान हो गए होंगे. हालाँकि नंबर 1 पर रहने का कारण है उनका सबसे ज्यादा जीत प्रतीशत. 29 मैचों में स्मिथ का जीत प्रतिशत 65.5 प्रतिशत है.

2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का नेतृत्व करते हुए स्मिथ ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. इसके अलावा स्मिथ लगातार बेहतरीन लय में चल रहे हैं और स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तानी का जिम्मा अपने सिर लेना पसंद है.

और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए भी बेहतरीन कप्तानी की है और यही प्रदर्शन हम राजस्थान के लिए इस साल स्मिथ से देख सकते हैं.

Tagged:

रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020