IPL 2024 शुरू होने से पहले अचानक BCCI ने बदला ये नियम, अब अंपायर के फैसले पर नहीं होगी झिक-झिक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 शुरू होने से पहले अचानक BCCI ने बदला ये नियम, अब अंपायर के फैसले पर नहीं होगी झिक-झिक

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज़ 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार 17वां संस्करण खेला जा रहा है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहले मुकाबले को जीत कर सीज़न का आगाज़ जीत के साथ करना चाहेंगी. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपने घरेलू मैदान पर जमकर पसीने बहा रही हैं.

एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके इस बार कई बड़े बदलाव के साथ उतरेगी, जबकि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के खेमें में भी कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024)से ठीक पहले अब फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

अब मैच के दौरान टीवी अंपायरों को बेहतर निर्णय देने  के लिए बेहतर सिस्टम उपलब्ध होगा. माना जा रहा है कि ये नियम लागू होने के बाद मैच में किसी तरह का किच किच नहीं होगी. क्या है वो नियम आईए नीचे जानते हैं विस्तार से..

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम होगा लागू

publive-image

आईपीएल 2024 (IPL 2024)शुरू होने से पहले आईपीएल स्मार्ट सिस्टम लागू करने जा रहा है. इस फैसले के बाद अंपायरों को मदद मिलेगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मैदान पर हॉक आई के कुल 8 कैमरे मैदान पर निगरानी करेंगे और दो हॉक आई ऑपरेटर टीवी अंपायर के साथ बैठे रहेंगे. इस नियम के आने से अब टीवी अंपायर को पहले की तुलना में ज्यादा विज़ुअल मिलेंगे, जो अंपायर को फैसले देने में मदद करेंगे. इस व्यवस्था में स्पिलट पिक्चर को भी शामिल किया गया है.

मान लिजिए अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ता है. इस दौरान उसका पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ है या नहीं? इस दृश्य को देखने के लिए अंपायर के पास स्पिलिट स्क्रीन पिक्चर मौजूद होगी. जानकारी के लिए बता दें कि पहले ये टेक्नॉलॉजी ब्रॉडकास्टर के लिए उपल्बध नहीं थी, जिससे फैंस अंपायर के फैसले को सही ढंग से नहीं समझ पाते थे.

इसके अलावा स्पिलिट स्क्रीन मामले में अंपायर हॉक आई ऑपरेटर से स्पिलिट स्क्रीन दिखानो को कह सकते हैं. यदि गेंद और बल्ले के बीच कोई गैप नहीं है तो वह अल्ट्राएज के लिए नहीं पूछेगा और नई व्यवस्था के तहत सीधे स्टंपिंग के लिए साइड ऑन स्क्रीन के लिए आगे बढ़ेगा. वहीं टीवी अंपायर को बल्ले और गेंद के बीच अंतर साफ नहीं दिखता है तो वह अल्ट्राएज को रेफर कर देगा. नई व्यवस्था के तहत आप ये दृश्य फैंस को भी टीवी पर दिखाई देंगे.

आईसीसी ने भी बदला है नियम

publive-image

आईपीएल 2024 (IPL 2024)शुरू होने से पहले आईसीसी ने भी अपने नियम में बड़ा बदलाव किया था. दरअसल इस बार टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसएस मे होने जा रहा है, जिसकी शुरूआत 2 जून से होने जा रही है. अब टी-20 विश्व कप 2024 से पहले आईसीसी ने डीएलएस नियम में बड़ा बदलाव किया है.

आईसीसी ने फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिज़र्व डे रखा है. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल की दूसरी पारी में 10 ओवर से अधिक खेल हो जाता है तो डीएलएस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं लीग मैच की दूसरी पारी में कम से कम 5 ओवर का खेल होना चाहिए तभी डीएलएस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें कि इस बार विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें नेपाल, युगांडा, कनाडा और अमेरिका जैसी टीमें पहली बार टी-20 विश्व कप 2024 मे पहली बार भाग लेंगी. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम दो किश्तों में रवाना होगी. वे खिलाड़ी जिनकी टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) प्ले ऑफ से बाहर होगी वे पहले वेस्टइंडीज़ रवाना होंगे, बाकि खिलाड़ी प्लेऑफ और फाइनल खेलने के बाद वेस्टइंडीज़ का रुख करेंगे.

स्टॉपवॉच नियम भी हुआ लागू

publive-image

आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले आईसीसी ने स्टॉपवॉच नियम लागू किया है. इस नियम के तहस फील्डिंग कर रही टीम को 60 सेकेंड के भीतर दूसरा ओवर शुरू करना होगा. यदि फील्डिंग टीम ऐसा करने में विफल होती है तो इसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ेगा. अगर फील्डिंग टीम तीसरी बार स्टॉप-वॉच नियम का उलंघन करती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा टीम के उपर पांच रन पेनाल्टी के तौर पर लगाया जाएगा.

इसके अलावा अगर कोई बल्लेबाज़ बैटिंग के लिए क्रीज पर आता है तो उसे भी 60 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचना होगा. हालांकि आधिकारिक ड्रिंक्स ब्रेक के तहत ये नियम लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल

ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग

CSK vs RCB IPL 2024 World cup 2024