हारिस रऊफ की गेंद पर 'छोटे बच्चे' ने मारा कोहली का आइकॉनिक सिक्स, VIDEO देखकर दंग रह गए बड़े-बड़े दिग्गज
Published - 04 Dec 2023, 11:08 AM

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के लिए भारत में खेला गया वनडे विश्व कप 2023 कोई खास नहीं रहा. उनका पहला भारतीय दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा. वह भविष्य में इस टूर्नामेंट को याद नहीं करना चाहेंगे. उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 500 से अधिक रन लुटाए थे.
वह पाकिस्तान की ओर से विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज साबित हुए. वहीं इन दिनों पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे ने हारिस की गेंद पर विराट कोहली के जैसा आइकॉनिक सिक्स जड़ दिया है.
Haris Rauf की गेंद पर छोटे बच्चे ने मारा अद्भुत शॉट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Harish-Rauf-1-1024x538.jpg)
हारिस रऊफ की गिनती दुनिया के घातक गेंदबाजों में होती है. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार के कहर से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को डराया है. मगर एक छोटे से बच्चें ने उनकी गेंद पर आगे निकलकर अद्भुत शॉट खेल दिया.
यह वीडियों खुद हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक्स पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता हैं हारिस गांव में कच्ची पिच बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. उन्होंने गली क्रिकेट को खूब इंजॉय किया. हारिस ने बच्चें को बॉलिंग भी कराई. इस दौरान एक छोटे बच्चें हारिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेला. जिसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री की ओर चली गई.
कोहली ने हारिस की गेंद पर जड़ा था आइकॉनिक सिक्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Harish-Rauf-1024x538.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक है. जिन्होंने शतकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस जर्नी के दौरान एक से बढ़कर एक पारियां खेली है. मगर उनके दिल के सबसे करीब टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी.
इस दौरान विराट कोहली ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंद पर अविश्वनीय शॉट खेला था. दरअसल, हारिस रऊफ की तेज गेंद पर विराट कोहली ने बैकफुट पर जाकर सामने की तरफ छक्का लगा दिया. जिसके ICC की ओर से टूर्नामेंट का आइकॉनिक सिक्स करार दिया गया था. हारिस उनके इस शॉट्स को देखने के बाद हैरान रह गए थे.
यहां देखें वीडियो..
Their smiles are priceless! 🌟 pic.twitter.com/sOYb917svM
— Haris Rauf (@HarisRauf14) December 3, 2023
Tagged:
IND vs PAK team india Harish Rauf Virat Kohli