इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर का फिक्सिंग कांड, 1 गेंदबाज ने ODI में फेंके 11 ओवर, दुनिया भर में मचा हड़कंप
Published - 01 Jul 2023, 11:07 AM

SLW vs NZW: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम इंन दिनों श्रीलंका के दौरे पर हैं. जहां (SLW vs NZW) दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 जून को खेला गया. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 11 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
इस मैच को दौरान एक ऐसी बड़ी गलती देखने को मिली. जिसके लिए आप पूरे मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की गलतियों को कोई गुंजाइज नहीं होती है. इस घटना ने ICC के नियमों को धज्जियां उड़ा दी है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिरकार क्या हैं पूरा मामला?
SLW vs NZW: दूसरे ODI में उड़ी ने ICC के नियमों की धज्जियां
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/eden-carson-2-1024x577.jpg)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (SLW vs NZW) महिला क्रिकेट का दूसरा ODI मैच सुर्खियों में बना हुआ है. इसका मुख्य कारण न्यूजीलैंड की स्पिनर गेंदबाज ईडन कार्सन (Eden Carson) हैं. क्योंकि वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर डाल सकता है. लेकिन इस मैच के दौरान अंपायर ईडन कार्सन का 11 वां ओवर पकड़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे.
उन्होंने अपना 10 ओवरों का कोटा पूरा कर लिया था. उसके बावजूद भी उन्होंने एक (11वांओवर) अतिरिक्त किया. यह घटना अंपायर की मिस कैल्कुलैशन की वजह से हुआ. हालांकि ईडन कार्सन के इस ओवर से ज्यादा कुछ अंतर नहीं पड़ा लेकिन ऐसी घटनाए ICC के नियमों के विरूद्ध है.
Eden Carson ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/eden-carson-1024x577.jpg)
न्यूजीलैंड की स्पिनर गेंदबाज ईडन कार्सन (Eden Carson) वनडे प्रारूप में 11 ओवर करने के बाद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह ODI में एक प्लेयर द्वारा 11 ओवर करने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है. कीवी गेंदबाज ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए मैच के दौरान 11 ओवर फेंके दिए. बता दें कि ईडन कार्सन ने इस श्रीलंका के खिलाफ 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन दिए. जिसमें 1 मैडन ओवर भा शामिल रहा है. इस दौरान ईडन कार्सन 2 विकेट अपने नाम करने में सफल रही.