SLW vs INDW: भारत ने दूसरे T20 में दर्ज की रोमांचक जीत, मंधाना ने तूफानी पारी खेल हासिल किया नया कीर्तिमान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India women beat sri lanka women by 5 wickets in 2nd t20, Smriti Mandhana completed 2000 runs in T20

SLW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए इस मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. दोनों टीमों के बीच शनिवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दाम्बुला में खेला गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाए. जीत के लिए भारतीय टीम (SLW vs INDW) को 126 रनों की दरकार थी. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम ने 19.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से बढ़त भी बना ली है.

भारत के लिए दूसरे मैच में अहम पारी खेलते हुए मंधाना हासिल किया नया कीर्तिमान

Smriti Mandhana completed 2000 runs in T20

भारतीय टीम (SLW vs INDW) को दूसरे मुकाबले में जीत दिलाने में स्मृति मंधाना का बल्ले से जबरदस्त योगदान रहा. उन्होंने 34 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 39 रन की तूफानी पारी खेली और वो इस मैच में टॉप स्कोरर रहीं. इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी के साथ एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है. मंधाना अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं.

ये कीर्तिमान हासिल करने वाली स्मृति मंधाना 5वीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी20 करियर में अपने 2000 रन पूरे किए हैं. ये उनके बेस्ट रिकॉर्ड में से एक है. इतना ही नहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तेजी से 2,000 रन पूरा करने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.

लंकाई महिला टीम ने जीत के लिए 126 रन का सेट किया था टारगेट

Sri Lanka Women Innings vs IND

बात करें श्रीलंका और भारत महिला टीम के बीच खेले गए इस दूसरे टी20 मुकाबले की तो लंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर विष्मी गुणारत्ने के 45 और कप्तान चामरी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) के 43 रन की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए. श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस दौरान भारत की ओर से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 2 और राधा यादव, पूजा वस्त्रकार, हरमनप्रीत कौर को 1-1 सफलता हासिल हुई.

भारतीय टीम ने 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

 India Women won by 5 wickets vs SLW

श्रीलंका महिला टीम (SLW vs INDW) की ओर से मिले 126 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी भारतीय को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. शेफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं टीम इंडिया के 48 रन के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट एस मेघना के तौर पर गंवा दिया. मेघना को 17 रन के निजी स्कोर पर मेजबान टीम की विकेटकीपर अनुष्का संजीविनी ने सुगंधिका कुमारी की गेंद पर स्टंप आउट किया.

मंधाना का शिकार राणावीरा ने किया. इस मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. मंधाना का विकेट गिरने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने 6 गेंदों पर तीन रन बनाए. यास्तिका भाटिया को ओ राणासिंघे ने महज 13 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मैच में श्रीलंका की ओर से राणावीरा और राणासिंघे ने 2-2 सफलता हासिल की. लेकिन, 5 गेंदे शेष रहते ही टीम इंडिया (SLW vs INDW) ने इस मुकाबले को जीत लिया.

smriti mandhana