SLK vs GUY 1st Qualifier Preview in Hindi: फाइनल में एंट्री के लिए जबरदस्त मुकाबला जानें पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 17 Sep 2025, 04:30 PM

SLK vs GUY
SLK vs GUY 1st Qualifier Caribbean Premier League, 2025

SLK vs GUY, Caribbean Premier League, 2025 मैच डिटेल:

St Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 18 सितंबर को Guyana National Stadium, Guyana, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 05:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SLK vs GUY, Caribbean Premier League, 2025 मैच प्रीव्यू:

St Lucia Kings टीम टूर्नामेंट में 5 मैच जीतकर 12 अंक और बेहतर रन रेट के वजह से पहले स्थान पर रही है। दूसरी तरह GUY टीम ने टूर्नामेंट में 6 मैच जीते हैं और वह 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। जो टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

SLK टीम को अपने पिछले मैच में GUY टीम के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोस्टन चेज़ ने 90 रन बनाए और 3 विकेट लिए थे। GUY टीम ने पिछले मैच में BR टीम को 64 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। शिम्रोन हेटमायर ने इस मैच में 68 रन बनाए हैं और अच्छा गुडाकेश मोटी ने 5 विकेट लिए हैं। GUY इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।

SLK vs GUY हेड-टू-हेड आंकड़े:

सेंट लूसिया किंग और अमेजॉन वॉरियर्स के बीच पिछले 10 मैचों में वॉरियर्स आगे रही है अमेजॉन वॉरियर्स ने 6 मैच जीते हैं और सेंट लूसिया किंग्स ने 4 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
St Lucia Kings (SLK) ने जीते 6
Guyana Amazon Warriors (GUY) ने जीते 4
Tie0
NR0

SLK vs GUY मौसम और पिच रिपोर्ट:

इस मैच में बारिश(55%) होने की संभावना है काफी ज्यादा है। तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस मैच में काफी ज्यादा ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है।

यह मैच Guyana National Stadium, Guyana, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है। स्पिनर्स ने 54% विकेट लिए हैं और तेज गेंदबाजों ने 46% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 44%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत54%
पहली पारी का औसत स्कोर 153
दूसरी पारी का औसत स्कोर 137
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 112
तेज गेंदबाजों ने लिए 51
स्पिनर्स ने लिए 61

SLK vs GUY मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

Guyana Amazon Warriors: मोईन अली, केमोल सावोरी (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, शिम्रोन हेटमायर, इमरान ताहिर (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, शाई होप (विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, केवलॉन एंडरसन, शमर जोसेफ, हसन खान, क्वेंटिन सैम्पसन, बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शमराह ब्रूक्स, जेडीया ब्लेड्स, रियाद लतीफ

St Lucia Kings: टिम सेफ़र्ट (विकेट कीपर), जॉनसन चार्ल्स, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, टिम डेविड, आरोन जोन्स, डेलानो पोटगीटर, डेविड विसे (कप्तान), खारी पियरे, कीन गैस्टन, तबरेज़ शम्सी, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेवेल ग्लेन, मैथ्यू फोर्ड, सैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया

SLK vs GUY मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, मोइन अली, शमर ब्रूक्स, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, हसन खान, ड्वेन प्रिटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, क्वेंटिन सैम्पसन, इमरान ताहिर (कप्तान)

St Lucia Kings: टिम सेफ़र्ट (विकेट कीपर), जॉनसन चार्ल्स, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, टिम डेविड, आरोन जोन्स, डेलानो पोटगीटर, डेविड विसे (कप्तान), खारी पियरे, कीन गैस्टन, तबरेज़ शम्सी

SLK vs GUY मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

Guyana Amazon Warriors (GUY)PointsSt Lucia Kings (SLK)Points
शाई होप702रोस्टन चेज़608
इमरान ताहिर621टिम सेफ़र्ट546
ड्वेन प्रिटोरियस598तबरेज़ शम्सी465
गुडाकेश मोटी480टिम डेविड363

SLK vs GUY Match Prediction:

कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के इस पहले क्वालीफायर मैच में GUY टीम विजेता रह सकती है। GUY टीम लगातार 2 मैच जीते हैं और वह लीग स्टेज पर दूसरे स्थान पर रही है। शिम्रोन हेटमायर,गुडाकेश मोटी ने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

GUY टीम का रिकॉर्ड SLK के खिलाफ भी अच्छा रहा है। इस मैच में GUY, SLK टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी, रोस्टन चेज़ और टिम सेफ़र्ट को संभाल लेती है तो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

Guyana Amazon Warriors के जीतने की संभावना: 60%

St Lucia Kings के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

CPL 2025 SLK vs GUY SLK vs GUY 1st Qualifier

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।

दोनों टीमें बराबर टक्कर देने वाली हैं, लेकिन फॉर्म और अनुभव के हिसाब से GUY को थोड़ा प्रबल माना जा रहा है।