SL vs ZIM: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां पर तीन मैच की वनडे सीरीज़ के बाद अब टी-20 सीरीज़ का आगाज़ किया जा रहा है. 16 जनवरी को श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेहमान ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को हरा दिया और सीरीज़ पर 1-1 की बराबरी की. श्रीलंका के घर में ज़िम्बाब्वे का प्रदर्शन इस मैच में संतोषजनक रहा. मेहमान टीम के सभी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में 4 विकेट से जीत हासिल की. मैच काफी रोमांचक तरीके से खेला गया. आईए डालते हैं मैच रिपोर्ट्स पर एक नज़र..
SL vs ZIM: श्रीलंका ने बनाए थे 173 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसंका ने 1 रन बनाए, जबकि कुस मेंडिस ने 4 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर 3 पर कुसल परेरा 0 के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे चरित असलंका ने 39 गेंद में 69 रनों की पारी खेली, इसके अलावा एंजिलो मैथ्यूज़ ने 51 गेंद में 66 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.
ज़िम्बाब्वे ने 4 विकेट से हासिल किया लक्ष्य
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने 4 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से तिनेश कामुनहुकमवे ने 12 रन बनाए, जबकि क्रेग एर्विन ने 54 गेंद में शानदार 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तो में रन बनाए. ब्रायन बेनेट ने 20 गेंद में 25 रन जड़े. वहीं नंबर 7 पर ल्यूक जोंग्वे ने भी 12 गेंद में नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. ज़िम्बाब्वे ने 1 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
SL vs ZIM: मुख्य गेंदबाज़ों को 2-2 विकेट
ज़िम्बाब्वे की ओर से तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 2 श्रीलंकन बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि एल जोंग्वे ने भी अपने 2 ओवर के स्पेल में 32 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. हालांकि वे काफी महंगे साबित हुए. वहीं श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाज़ी की और 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम कर लिया. उनके अलावा दुश्मंता चमीरा ने भी 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य