SL vs ZIM 5th T20 Prediction in Hindi: श्रीलंका कर पाएगी वापसी? जानें रन, विकेट और मैच की पूरी रिपोर्ट

Published - 24 Nov 2025, 03:53 PM | Updated - 24 Nov 2025, 03:54 PM

SL vs ZIM 5th T20 Prediction
SL vs ZIM 5th T20 Pakistan Tri-Series 2025

SL vs ZIM 5th T20 Tri-Series: श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में आज दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछली भिंडत में ज़िम्बाब्वे 67 रन से विजेता रही थी। श्रीलंका टीम ने श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया है और वह अंतिम स्थान पर है वही ज़िम्बाब्वे एक मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SL vs ZIM पांचवें T20I से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: श्रीलंका vs ज़िम्बाब्वे

  • स्टेडियम: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका

  • मैच की तारीख: 23 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): YouTube पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचश्रीलंका ने जीतेज़िम्बाब्वे ने जीतेड्रॉ/टाई
10730

यह भी पढ़ें: SL vs ZIM 2nd T20 Prediction in Hindi: दूसरे T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

श्रीलंका टीम ने T20 फॉर्मेट में काफी खराब प्रदर्शन किया है और लगातार 5 मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे ने भी सिर्फ 1 मैच जीता है।

श्रीलंका LLLLL
ज़िम्बाब्वे LWLLL

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवा T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 13 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 69% मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs2nd Inn2nd Inn
6 Overs60 Runs46 Runs
10 Overs96 Runs73 Runs
15 Overs138 Runs114 Runs
20 Overs195 Runs160 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।

SL vs ZIM 5th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • सिकंदर रजा: जिम्बाब्वे टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है इन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 मैच में 107 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

  • ब्रायन बेनेट: ज़िम्बाब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज हैं अभी तक श्रृंखला में 2 मैच में इन्होंने 98 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं।

SL vs ZIM 5th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वानिंदू हसरंगा: श्रीलंका टीम के प्रमुख स्पिनर हैं इन्होंने अभी तक श्रृंखला में 3 विकेट लिए हैं इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं

  • ब्रैड इवांस: ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है। यह भी 6 विकेट ले चुके हैं और इस मैच में भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।

SL vs ZIM 5th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका टीम के बल्लेबाज होने अभी तक पाकिस्तान दौरे पर काफी निराश किया है। एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद T20 श्रृंखला में भी श्रीलंका की बल्लेबाजी यूनिट फ्लॉप रही है। इस मैच में श्रीलंका टीम पहली जीत दर्ज कर सकती है। जिम्बाब्वे टीम सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट पर काफी ज्यादा निर्भर करती है।

SL vs ZIM 5th T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कामिल मिशारा (विकेट कीपर), 3. कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), 4. भानुका राजपक्षे, 5. कामिंडू-मेंडिस, 6. दासुन शनाका (कप्तान), 7. जनिथ लियानागे, 8. वानिंदू हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. असिथा फर्नांडो, 11. नुवान तुषारा

ज़िम्बाब्वे: 1. ब्रायन बेनेट, 2. तदिवानाशे मारुमानी (विकेट कीपर), 3. ब्रेंडन टेलर (विकेट कीपर), 4. सिकंदर रजा (कप्तान), 5. रयान बर्ल, 6. टोनी मुनयोंगा, 7. ताशिंगा मुसेकीवा, 8. ब्रैड इवांस, 9. टिनोटेंडा तिनाशे मापोसा, 10. रिचर्ड नगारवा, 11. वेलिंगटन मसाकाद्जा

श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका: कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा (विकेट कीपर), कामिंडू-मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदू हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, जनिथ लियानागे, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा, ईशान मलिंगा

ज़िम्बाब्वे: रिचर्ड नगारावा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, डायोन मायर्स, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, ब्रायन बेनेट, टिनोटेन्डा तिनशे मापोसा

Tagged:

Sri Lanka Cricket team zimbabwe cricket team Pakistan Tri-Series 2025 SL vs ZIM 5th T20 Prediction SL vs ZIM 5th T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

श्रीलंका बनाम जिंबॉब्वे पांचवा T20 भारतीय समय अनुसार शाम 6:00 बजे खेला जाएगा

पिछले मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

श्रीलंका की तरफ से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ रन बना सकते हैं, जबकि जिम्बाब्वे की ओर से अनुभवी खिलाड़ी बड़ा योगदान दे सकते हैं।

श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।