SL vs ZIM 2nd T20 Prediction in Hindi: दूसरे T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 20 Nov 2025, 12:37 PM

SL vs ZIM 2nd T20 Prediction
SL vs ZIM 2nd T20 Prediction

SL vs ZIM 2nd T20 Prediction: जिंबॉब्वे आज त्रिकोणीय T20 श्रृंखला के दूसरे मैच में आमने-सामने होगी। जिंबॉब्वे टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें जिंबॉब्वे को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका पाकिस्तान दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद आज T20 श्रृंखला में पहला मैच खेलेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचश्रीलंका ने जीतेजिंबॉब्वे ने जीतेड्रॉ/टाई
10820

यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM 1st T20 Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

श्रीलंका टीम ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वहीं जिंबॉब्वे टीम ने 1 मैच जीता है।

श्रीलंका LLLWW
जिंबॉब्वे LLLLW

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 10 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs2nd Inn2nd Inn
6 Overs67 Runs51 Runs
10 Overs105 Runs82 Runs
15 Overs151 Runs122 Runs
20 Overs216 Runs177 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।

SL vs ZIM 2nd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • ब्रायन बेनेट: जिंबॉब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज है। जिंबॉब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 49 रन बनाए हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

  • पथुम निसांका: यह श्रीलंका टीम के बल्लेबाज हैं। T20 फॉर्मेट में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी पावर प्ले में तेजी से रन बना सकते हैं।

SL vs ZIM 2nd T20 T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका टीम के अनुभव स्पिनर है। एकदिवसीय श्रृंखला में बल्ले और गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • ब्रैड इवांस: जिंबॉब्वे टीम के तरफ से लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पिछले मैच में भी 2 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

SL vs ZIM 2nd T20 T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। श्रीलंका और जिंबॉब्वे के बीच खेली गई पिछली T20 श्रृंखला में श्रीलंका 2-1 से विजेता रही थी। जिंबॉब्वे टीम की कमजोरी बल्लेबाजी यूनिट रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भी जिंबॉब्वे 147 रन तक पहुंच पाई। जिंबॉब्वे काफी हद तक ब्रायन बेनेट,सिकंदर रज़ा के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट जिंबॉब्वे की तुलना में मजबूत है।

SL vs ZIM 2nd T20 T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कामिल मिशारा (विकेटकीपर), 3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 4. चैरिथ असलांका (कप्तान), 5. कामिंडु-मेंडिस, 6. दासुन शनाका, 7. जेनिथ लियानगे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. महीश थीक्षाना, 11. नुवान तुषारा

जिंबॉब्वे: 1. ब्रायन बेनेट, 2. तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), 3. ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), 4. रयान बर्ल, 5. सिकंदर रज़ा (कप्तान), 6. टोनी मुनयोंगा, 7. ताशिंगा मुसेकिवा, 8. ब्रैड इवांस, 9. ग्रीम क्रेमर, 10. टिनोटेंडा तिनशे मापोसा, 11. रिचर्ड नगारवा

श्रीलंका बनाम जिंबॉब्वे T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका: कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु-मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा, ईशान मलिंगा

जिंबॉब्वे: रिचर्ड नगारावा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, डायोन मायर्स, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, ब्रायन बेनेट, टिनोटेन्डा तिनशे मापोसा

Tagged:

SL vs ZIM Sri Lanka vs Zimbabwe SL vs ZIM 2nd T20 Prediction SL vs ZIM 2nd T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

ज़िम्बाब्वे पहला T20 मैच हार चुकी है, जबकि श्रीलंका अपना पहला मैच खेलने उतर रही है। मौजूदा फॉर्म, कंडीशंस और स्क्वॉड बैलेंस के आधार पर श्रीलंका को बढ़त मिलती है।

पिच के हिसाब से यहां 150–175 रन का स्कोर कंपटीटिव माना जा सकता है।