SL vs WI:  श्रीलंका ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से चटाई धूल, एमएस धोनी के लाडले ने अपने पर दिलाई जीत

श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI) के बीच पल्लेकेले में दूसरा मुकाबला खेला गया. श्रीलंका को जीत के लिए187 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे 38.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत लिया.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SL vs WI:  श्रीलंका ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से चटाई धूल, महेश थीक्षाना ने लिए 4 विकेट को असलंका ठोका अर्धशतक 

SL vs WI:  श्रीलंका ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से चटाई धूल, महेश थीक्षाना ने लिए 4 विकेट तो असलंका ठोका अर्धशतक 

SL vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर हैं. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद  इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को पल्लेकेले में खेला गया. बारिश की वजह 40 ओवर्स का मैच हुआ. वेस्टइंडीज पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 36 ओवर में ही186 रनो पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में बैटिंग करने आई श्रीलंका ने इस मैच को 38.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान बड़ी आसानी से जीत और 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया.  

SL vs WI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी शिकस्त

SL vs WI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी शिकस्त

श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI) के बीच पल्लेकेले में दूसरा मुकाबला खेला गया. श्रीलंका को जीत के लिए187 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे 38.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत लिया. श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है. टी20 में सीरीज में धूल चटाने के बाद श्रींलंका ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका की इस जीत में स्पिनर्स गेंदबाज ने अहम किरदार अदा किया. बता दें कि जिसमें महेश तीक्ष्णा ने 3 तो वहीं वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

श्रीलंका जीत की में हीरो बने महेश थीक्षाना 

श्रीलंका जीत की में हीरो बने महेश थीक्षाना 

श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. इस मुकाबले में स्पिनर्स गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. स्पिनर गेंदबाज महेश थीक्षाना ने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो को खूब परेशान किया. उन्होंने  9 ओवर गेंदबाजी किए.

जिसमें 1 ओवर मेडन करने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 9 ओवर्स में 25 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें पोस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट चटकाए. 

कप्तान चरित असलंका ठोका अर्धशतक 

कप्तान चरित असलंका ठोका अर्धशतक 

श्रीलंका को मुकाबले में शुरुआत कोई खास नहीं मिली. पारीकी शुरुआत करने आए अविष्का फर्नांडो 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिज 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मध्य क्रम में बैटिंग करने आए सदीर समरविक्रमा औ कप्तान चरित असलंका ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम की पारी को मुश्किल परिस्तिथि में संभाला. असलंका ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 61 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

यह भी पढ़े: सचिन की लाडली Sara Tendulkar ने गोवा में की जमकर मस्ती, 'बिकिनी' में पहली बार फोटो शेयर कर उड़ाए होश
  

Sri Lanka Charith Asalanka Maheesh Theekshana Westindies Cricket team