SL vs USA: विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर नवंबर में होने वाला है जिसकी मेज़बानी भारत कें कंधो पर है. इस बार कुल 10 टीमें विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाली है. इस बड़े मेगा इवेंट के लिए 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. 2 टीमों का अभी भी क्वालीफाई होना बाकी है. जिसके लिए ज़िम्बाब्वे में विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. 15 जून को श्रीलंका और यूनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (SL vs USA)के बीच क्वालीफायर मुकाबले का वार्म अप मैच खेला गया. जिसमें श्रीलंका की टीम ने यूएसए को बड़े अंतर से हरा दिया.
(SL vs USA) श्रीलंका ने ठोका 392 रन
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसंका ने 25 रन बनाए जबकि उनका साथ देने के लिए मैदान पर उतरे दिमुथ करुणारत्ने ने 100 गेंद में 111 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कुसल मेंडिस ने 91 गेंद में 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके भी जड़े. इसके अलावा चरिथ असलंका ने 37 गेंद में 62 रन बनाए. जबकि कप्तान दसून शानका ने नाबाद 61 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ कर सकी.
(SL vs USA)194 रन पर सिमट गई यूएसए
395 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम 33.3 ओवर में 194 रन पर ही भिखर गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका. सलामी बल्लेबाज़ स्टीवन टेलर और सुशांत मोदानी ने 1-1 रन बनाए. कप्तान मोनांक पटेल ने तीन नंबर पर खेलते हुए 44 गेंद में 48 रन की पारी खेली. उनके अलावा शयन जहांगीर ने नाबाद 51 गेंद में 63 रन बनाए. इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका जिसकी वजह से यूएसए को 198 रनों से मुकाबला गवांना पड़ गया. बता दें कि इस पूरे मुकाबले में कुल 55 चौके और 15 छक्के देखने को मिले. यानी महज 75 गेंद में 310 रन बन गए थे.
(SL vs USA)मथीशा पथिराना ने की घातक गेंदबाज़ी
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने इस मैच में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. श्रीलंका की ओर से उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने अपने स्पेल में 6 ओवर में 23 रन खर्च कर कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम ने 198 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. उनके अलावा वानिंदु हसरंगा और कसुन रजिता ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम