मथीशा पथिराना ने वर्ल्ड कप में उगली आग, 36 गेंदों में कर डाला अमेरिका का काम-तमाम, श्रीलंका ने 198 रन से दर्ज की शानदार जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, अचानक 4 स्टार खिलाड़ी ने दिया धोखा, अब टूर्नामेंट से होंगे बाहर!

SL vs USA: वनडे विश्व कप 2023 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. जिंबाब्वे में क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 10 टीमों के बीच खेले जा रहे क्वालिफायर मुकाबले में से 2 टीमें विश्व कप के लिए चुनी जाएंगी. इन 10 टीमों में 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार की विजेता श्रीलंका भी है. क्वालिफायर मुकाबलों के अंतर्गत 15 जून को श्रीलंका और यूएसए के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने अमेरिका को रौंद दिया. इस जीत में मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की अहम भूमिका रही.

मथिशा पथिराना की गेंदबाजी सामने बिखरी अमेरिका

Matheesha Pathirana

IPL में सीएसके के लिए खेलते हुए पूरी दुनिया में एक उभरते तेज गेंदबाज और अपने गेंदबाजी एक्शन की वजह से बेबी मलिंगा के रुप में चर्चित मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) अकेले दम अमेरिका पर भारी पड़े. उनकी तेज और विकेट टू विकेट गेंदों का अमेरिकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और वे एक के बाद एक कर अपनी विकेट गंवाते चले गए मथिशा पथिराना ने 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए और अमेरिका को 194 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

विश्व कप में अहम कड़ी साबित होंगे

Matheesha Pathirana

मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का गेंदबाजी एक्शन ऐसा है जिसके खिलाफ बड़े शॉट लगाना बड़े बड़े बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा हम IPL में देख चुके हैं. इसी क्षमता की वजह से उन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम में जगह मिली है. मथिशा पथिराना क्वालिफायर्स के बाद विश्व कप में श्रीलंका के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, लसिथ मलिंगा के बाद श्रीलंका को एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो अकेले दम अपनी टीम केे जीत दिला सकता है.

ऐसा रहा मैच

SL vs USA

अमेरिका के खिलाफ मैच श्रीलंका के लिए अभ्यास मैच की तरह था. अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. दिमुथ करुणारत्ने ने 111, कुशाल मेंडिस ने 105, चरिथ असालंका ने नाबाद 62 और कप्तान दशुन शनाका ने नाबाद 61 रन बनाए. जवाब में अमेरिक 33.2 ओवर में 194 पर सिमट गई और 198 रन मैच हार गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सारा तेंदुलकर ने बॉलीवुड में किया डेब्यू! म्यूजिक वीडियो में सचिन की लाडली ने डांस से मचाया कहर 

  

Matheesha Pathirana