मेंडिस-समरविक्रमा ने उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे, तो हसरंगा ने 6 विकेट लेकर यूएई को किया तबाह, वर्ल्ड कप में 174 रन से जीती श्रीलंका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sri Lanka beat Uae 175 runs in world cup Qualifiers 2023

SL vs UAE: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 जारी है। श्रीलंका बनाम यूएई के बीच वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का तीसरा मैच खेला गया। दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने विश्व कप क्वालीफायर में अपने पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में श्रीलंका ने यूएई (SL vs UAE) को 175 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में यूएई की टीम महज 180 रन पर ऑल आउट हो गई। आइए आपको इस मैच की पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

SL vs UAE मैच में श्रीलंका ने 355 रन बनाए

 Sri Lanka beat UAE , ICC ODI World Cup Qualifier 2023, SL vs UAE
वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 के श्रीलंका बनाम यूएई (SL vs UAE) मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 64 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

इन दोनों बल्लेबाजों ने 105 (79) की शतकीय साझेदारी निभाई। जबकि पाथुम निसांका ने 57 (76) और दिमुथ करुणारत्ने ने 52(54) की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 (102) रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस मैच में यूएई की गेंदबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अली नसीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि रोहन मुस्तफा, अयान खान और बासिल हमीद को 1-1 विकेट मिला।

SL vs UAE मैच में यूएई की टीम मैदान पर 50 ओवर भी नहीं खेल पाई

355 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम मैदान पर सिर्फ 39 ओवर ही खेल सकी। यानी यूएई पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया और 39 ओवर में 180 के स्कोर पर ढेर हो गया। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने 48 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। वहीं वृत्य अरविंद ने भी 39(55) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए. अली नसीर ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया. रमीज शहजाद ने 43 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 26 रनों का योगदान दिया।

वानिन्दु हसरंगा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की

 Sri Lanka beat UAE , ICC ODI World Cup Qualifier 2023, SL vs UAE, Wanindu Hasaranga

श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ श्रीलंका की गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही। श्रीलंका की ओर से स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल था। उनके अलावा महिष तीक्ष्ण, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला। कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतकों और वानिंदु हसरंगा के 6 विकेट की मदद से उन्होंने यूएई को 175 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

kusal mendis dasun shanaka Sri Lanka Criceket team UAE Cricket Team SL vs UAE ICC ODI World Cup Qualifier 2023