श्रीलंका ने स्कॉटलैंड की लंका में लगाई आग, 82 रनों से रौंदकर लगाया जीत का चौका, कर ली वर्ल्ड कप में एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
SL vs SCO, Sri Lanka beat Scotland ,World Cup 2023 qualifiers, Sri Lanka vs Scotland

SL vs SCO : वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में ग्रुप चरण के मैच खत्म हो गए हैं। इसी बीच 27 जून को विश्व कप क्वालीफायर का 19वां मैच श्रीलंका और स्कॉटलैंड (SL vs SCO) के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 82 रन से हराया। इस मैच में श्रीलंका ने 245 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 163 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। इस चौथी जीत के साथ श्रीलंका सुपर 6 राउंडर में प्रवेश कर गया है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पूरी डिटेल्स ...

SL vs SCO मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए

 SL vs SCO, Sri Lanka beat Scotland ,World Cup 2023 qualifiers, Sri Lanka vs Scotland

श्रीलंका और स्कॉटलैंड (SL vs SCO) के बीच खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और श्रीलंका 49.3 ओवर में 245 रन ही बना सका। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और चैरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दोनों ने अर्धशतक जमाकर मैच श्रीलंका के लिए बरकरार रखा। निसांका ने 85 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए और असलंका ने 65 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। टीम 49.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

स्कॉटलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो मैच में स्कॉटलैंड की गेंदबाजी अच्छी रही। स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट लिए, जबकि मार्क वॉट को 3, क्रिस सोल को 2 और एलेस्डेयर इवांस को एक सफलता मिली।

स्कॉटलैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सका

 SL vs SCO, Sri Lanka beat Scotland ,World Cup 2023 qualifiers, Sri Lanka vs Scotland

स्कॉटलैंड श्रीलंका (SL vs SCO) से मिले 245 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका। श्रीलंका के बॉलिंग अटैक के सामने स्कॉटलैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सका। टीम 29 ओवर में महज 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा। टीम के 6 खिलाड़ी ढाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।

गेंदबाजी में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन किया

इसके अलावा श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड (SL vs SCO) मैच में लंका की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में लंका की बल्लेबाजी बेशक खराब रही, लेकिन गेंदबाजी में श्रीलंका ने बाजी मार ली. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, वानिंदु हसरंगा को 2 विकेट मिले। दासुन शनाका, कासुन राजिथा और लाहिरू कुमारा को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

world cup 2023 qualifiers Pathum Nissanka Maheesh Theekshana