इन 5 खिलाड़ियों के बूते श्रीलंका ने फतेह किया एशिया, 6वीं बार चैंपियन बनकर रचा इतिहास

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
एशिया कप की चैंपियन बनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुई पैसों की बारिश, एक-एक खिलाड़ियों को मिली लाखों-करोड़ों की मोटी रकम

SL vs PAK: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के शेरों ने जीत दर्ज कर 2014 के बाद एशिया कप को अपने नाम किये है. 6वीं बार एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम में ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हरा था लेकिन उसके बाद लगातार जीत हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा पर एशियाई देशों में अपनी धाक जमाई है. श्रीलंका की इस जीत में पूरी टीम का योगदान है लेकिन हम बात करेंगे फाइनल मुकाबले (SL vs PAK)  में टीम को जीत दिलवाने वाले पांच मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में:

1. भानुका राजपक्षे

publive-image

श्रीलंका की टीम के लिए जीत के स्टार खिलाड़ी आज भानुका राजपक्षे रहे. भानुका ने लडखडाती श्रीलंकाई पारी को बेहद नाजुक समय पर संभाला. उन्होंने ना सिर्फ अपना विकेट नहीं खोया साथ ही पहले वानिंदु हस्रंगा और फिट करुणारत्ने के साथ मिलकर तेज़ी से रन भी बटोरे. उन्होंने एक समय पर हाथ से निकल चुके मैच में वापसी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. भानुका आज के मैच में ही नहीं इस पुरे एशिया कप में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ है और आज भी उन्होंने एक बिखरती हुई टीम को एक छोर पर पकड़कर आगे बढ़ाते हुए जीत की देहलीज़ पर पहुँचाया.

2. वानिंदु हसरंगा

publive-image

श्रीलंका की टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने आज गेंद और बल्ले दोनों से ही पाकिस्तान की हार में बड़ा योगदान दिया हुई. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हसरंगा ने आज श्रीलंका की डूबी नैय्या को राजपक्षे के साथ मिलकर पार लगाया है. बल्ले के साथ पहले हसरंगा ने शानदार छोटी लेकिन तूफानी पारी खेल कर 21 गेंदों में 36 रन का अहम योगदान दिया. इसके बाद गेंदबाज़ी में भी हसरंगा ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये जिसमें मोहम्मद रिजवान का सबसे महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है. हसरंगा ने एक ही ओवर में रिजवान, आसिफ अली और खुशदिल का विकेट चटका कर जीत की कहानी पूरी कर दी थी.

3. प्रमोद मदुशन

publive-image

28 साल के प्रमोद मदुशन के लिए इस से बेहतरीन पल कोई और नहीं हो सकता है. पिछले मैच में अपना टी20 डेब्यू करने वाले प्रमोद ने एशिया कप की जीत में बेहद ही अहम योगदान दिया है. इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी दुसरे ही टी20 मुकाबले में टीम के लिए फाइनल की जीत को आसन बनाते हुए अपने कोटे के 4 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को सस्ते में निपटने के बाद उन्होंने फखर ज़मान को शून्य पर आउट कर दिया. इसके अलावा खतरनाक दिख रहे इफ्तिखार अहमद को भी उन्होए चलता किया. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे नसीम शाह का विकेट भी प्रमोद ने अपने नाम करते हुए टीम को 7वीं बार एशिया कप पर कब्ज़ा करने में मदद की.

4. महीष थीक्षाना

publive-image

श्रीलंकाई खेमे में महीष का करियर अभी काफी युवा है लेकिन उन्होंने अभी तक खेले गये कुछ ही मैचों में एक खास छाप छोड़ी है. महीष थीक्षाना ने आज फाइनल जैसे अहम मुकाबले में अपनी हर गेंद को निशाने पर डाला और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनना मुश्किल कर दिया. महीष ने आज अपने 4 ओवरों में कासी हुई गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 25 रन दिए और पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान का विकेट चटकाया. महीष के एक छोर पर रन ना देने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव में आकर गलती करते हुए रहे और सस्ते में आउट होकर फाइनल मुकाबले में एक बार फिर विफल दिखाई दिए.

5. धनंजय डी सिल्वा

SL vs PAK

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंकाई सलामी जोड़ी सस्ते में अपना विकेट गवां बैठी. इसके बाद दनुष्का गुनाथिलका भी एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने अपनी टीम को एक तेज़ शुरुआत देते हुए रनों की गति को कम नहीं होने दिया. उन्हने राजपक्षे के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी की. ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा की धनंजय के ये 28 रन उस नाजुक मौकों पर किसी भी बड़ी पारी जैसे ही मालूम पड़ते है. उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाये लेकिन विकेटो के बीच की दौड़ में उन्होंने शानदार खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलाये रखा आयर टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की बुनियाद दी.

Asia Cup 2022 SL vs PAK