W,W,W..., श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे शाहीन अफरीदी, टेस्ट को बनाया टी20, 3 विकेट लेकर लंका में बजाया पाकिस्तान का डंका

author-image
Nishant Kumar
New Update
shaheen afridi took 3 wickets against sri lanka in 1st test match

Shaheen Afridi: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में चल रहा है. इस मैच में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिल रहा है. पाकिस्तानी टीम मेजबान टीम पर भारी पड़ती नजर आ रही है. इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)लंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज की गेंदबाजी देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट में बदल दिया है.

Shaheen Afridi के सामने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया

 Shaheen Afridi , sl vs pak
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रखा है. उन्होंने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कुल 3 विकेट अपने खाते में डाले. आपको बता दें कि पिछले एक साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे अफरीदी ने इस टेस्ट में जोरदार वापसी की. इस मैच में जैसे ही शाहीन अफरीदी ने पहला विकेट लिया, वह टेस्ट क्रिकेट में 100वां विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 19वें गेंदबाज बन गये.

शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए

 Shaheen Afridi , sl vs pak

आपको बता दें कि अफरीदी दाहिने घुटने की चोट के कारण पिछले एक साल से नहीं खेल सके थे और टेस्ट क्रिकेट में 99 विकेट पर अटके हुए थे. हालांकि उन्होंने इस लंबे इंतजार को तीसरे ही ओवर में खत्म कर दिया. उन्होंने ओपनर निशान मधुशंका (चार) को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया. इस मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन शानदार रहा. दिन का खेल खत्म होने तक शाहीन अफरीदी ने 19 ओवर में 71 रन देकर 3 विकेट लिए.

श्रीलंका और पाकिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल

इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की बात करें तो इस मैच में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 242 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रन की पारी खेली. क्रीज पर धनंजय डी सिल्वा नाबाद 107 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका है.

ये भी पढें :VIDEO: युवाओं की टीम इंडिया में एंट्री देख खौफ में जसप्रीत बुमराह, नेट पर जमकर की प्रैक्टिस, उखाड़े बल्लेबाजों के स्टंप्स 

Shaheen Afridi SL vs PAK