Shaheen Afridi: पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच गाले में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं जो लगभग एक साल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं. एक साल बाद भी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंदों में वहीं पैनापन है जो श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन गया है.
जयसूर्या पर अफरीदी की बाउंसर का कहर
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंद को खेलना मौजूदा दौर के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है फिर अगर उनके सामने निचले क्रम के बल्लेबाज आ जाएं तो उनके लिए परेशानी होना सामान्य बात है. श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या बल्लेबाजी के लिए आए और उनके सामने थे शाहीन अफरीदी. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज की एक सीधी बाउंसर जयसूर्या के हेलमेट पर जाकर लगी और कुछ पल के लिए उनकी आंखों के सामने जैसे अंधेरा छा गया. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद शाहीन दौड़ते (Shaheen Afridi) हुए जयसूर्या के पास पहुँचे और उनका कुशल क्षेम पूछा. थोड़ी देर बाद जब जयसूर्या नॉर्मल हुए तब फिर खेल शुरु हुआ.
Shaheen is making sure The Batter is okay after he got hit on the head. #ShaheenAfridi #PAKvSL #SLvPAK #PAKvsSL pic.twitter.com/79tZaIfiv3
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) July 17, 2023
शाहीन अफरीदी ने झटके 3 विकेट
1 साल बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी शानदार रही. उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और श्रीलंका को खेल के पहले दिन बैकफुट पर ला दिया. शाहीन ने पहली पारी में 24 ओवर की गेंदबाजी में 86 रन देकर 3 विकेट लिए. ये तीनों विकेट श्रीलंका के दोनों ओपनर्स और तीसरे नंबर के बल्लेबाज के थे.
312 पर सिमटी श्रीलंका
गाले टेस्ट के पहले शाहीन अफरीदी के कहर की वजह से 54 पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में पड़ी श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए. श्रीलंका को इस सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाने में धनंजय डिसिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज की बड़ी भूमिका रही. धनंजय डिसिल्वा ने 122 तो एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रन की पारी खेली.