SL vs PAK: धनंजय डी सिल्वा ने शतक ठोक मचाया कोहराम, फिर लंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के नाक में किया दम, 221 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन

author-image
Nishant Kumar
New Update
sl vs pak pakistan scored 221 runs against sri lanka in 2nd day 1st test match

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में चल रहा है. इस मैच में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले दिन टेस्ट में पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने दूसरे दिन टेस्ट में वापसी की. दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम 312 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद श्रीलंका ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइए हम आपको श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की सारी जानकारी देते हैं।

SL vs PAK: दूसरे दिन मेहमान टीम का बुरा हाल

 Pakistan team , sri lanka team , sl vs pak test match

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने मेजबान टीम के 5 विकेट 101 रन पर गिरा दिए हैं. श्रीलंका के 312 रन के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट महज तीन रन पर गिर गया. ओपनर इमाम-उल-हक एक रन बनाकर राजिथा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद 47 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए

Babar Azam

47 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद सबकी निगाहें कप्तान बाबर आजम पर थीं. हालांकि, बाबर आजम ने अपने फैंस को निराश किया. वह महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद भी 38 रन पर आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान ने 73 रन पर अपने चार विकेट खो दिए. चार विकेट गिरने के बाद उम्मीद थी कि सरफराज खान कुछ कमाल दिखाएंगे. लेकिन वह भी 15 गेंदों में 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट लिए.

सऊद शकील और आगा सलमान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला

हालांकि, पांच विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम ने यहां से मैच में वापसी की और बढ़त बनाते हुए मैच का रुख पलट दिया, जब श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) मैच में पाकिस्तान की आधी टीम 101 रन पर आउट हो गई तो सऊद शकील और आगा सलमान ने मोर्चा संभाला. दोनों ने रन बनाने पर जोर दिया और प्रति ओवर करीब पांच रन बनाये। दोनों ने मिलकर 148 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की. शकील ने अपनी 69 रनों की पारी में 6 चौके लगाए. वहीं, सलमान ने अपनी 61 रनों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया.

पाक टीम सिर्फ 91 रन पीछे

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 221 रन था. पाकिस्तान की टीम अब श्रीलंका से सिर्फ 91 रन पीछे है. स्टंप्स के समय सऊद शकील 69 और आगा सलमान 61 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :W,W,W,W… बांग्लादेश को मिला जसप्रीत बुमराह को फेल करने वाला गेंदबाज, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट कि सजदे में झुकी दुनिया

babar azam PAKISTAN TEAM Sri Lanka Team SL vs PAK Saud Shakeel Agha Salman