SL vs PAK: पाकिस्तान ने सिंहली स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. श्रीलंका को पारी की हार से बचने के लिए 411 रन बनाने थे लेकिन श्रीलंकाई पारी सिर्फ 188 रन पर सिमट गई और अपने घर में एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.
SL vs PAK: श्रीलंका ने बनाए थे 166 रन
SL vs PAK: Abrar Ahmed
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई. धनजंय डि सिल्वा पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने टिकने का साहस दिखाया और टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए वहीं पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया.
SL vs PAK: पाकिस्तान ने बनाई 410 रन की बढ़त
SL vs PAK: Abdullah Shafique
श्रीलंका के 166 रन के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान के लिए युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 201 रन की पारी खेली. इसके अलावा सलमान अली आगा ने 132 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शान मसूद ने 51, साउद शकील ने 57 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 50 रन की पारी खेली. पाकिस्तान को 410 रन की बढ़त मिली.
SL vs PAK: नोमान अली के सामने 188 पर ढे़र हुई श्रीलंका
SL vs PAK: Noman Ali
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में श्रीलंका को सिर्फ 188 रन पर ढ़ेर कर दिया. श्रीलंका को 188 पर समेटने में नोमान अली (Noman Ali) की बड़ी भूमिका रही. इस गेंदबाज ने 23 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट लिए. 3 विकेट नसीम शाह ने चटकाए. एंजेलो मैथ्यूज टॉप स्कोरर रहे और वे 63 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान ने पारी और 222 रन से इस मैच में जीत हासिल की. दोहरा शतक लगाने वाले अब्दुल्ला शफीक को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि सलमान अली आगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. बता दें कि पाकिस्तान ने सीरीज का पहला टेस्ट 4 विकेट से जीता था.
ये भी पढ़ें- पूर्व कप्तान को अचानक BCCI ने सौंपी टीम इंडिया की कमान, इस बड़ी वजह के चलते लेना पड़ा ये बड़ा फैसला