श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 24 जुलाई से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे और आखिरी मैच का आगाज हुआ। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी में बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। लेकिन फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
इसी बीच मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने सनसनीखेज कैच लपककर पाकिस्तान टीम (SL vs PAK) के होश उड़ा दिए। वहीं, अब उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाड़ी लपका सनसनीखेज कैच
श्रीलंका (SL vs PAK) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। 24 जुलाई को इस भिड़ंत के पहले दिन का खेल खेला गया। टॉस जीतकर टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जवाब में इमाम उल हक के आउट होने जाने के बाद सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और शान मसूद ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन कुसल मेंडिस ने शान मसूद का सनसनीखेल लपक मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया।
Perfect judgement running backwards by Kusal Mendis 😳
..#SLvPAKonFanCode pic.twitter.com/SHzV3yK3PZ
— FanCode (@FanCode) July 24, 2023
शान मसूद हुए आउट
हुआ ये कि पाकिस्तान (SL vs PAK) की पारी के 22वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए असीथा फर्नांडो आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका सामना शान मसूद से हुआ। उनकी गेंद पर बल्लेबाज ने पुल-शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बॉल बल्ले के ऊपरी हिस्से को छूकर हवा में चली गई। मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे कुसल मेंडिस गेंद की ओर तेजी से दौड़े और शानदार डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। उनके इस कैच ने पाकिस्तान खेमे के होश उड़ा दिए। शान मसूद 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर