VIDEO: इमाम उल हक की फुर्ती देख चकरा गए लंकाई बल्लेबाज, सुपरमैन बन हवा में लपकी हैरतअंगेज कैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
imam-ul-haq caught Sadeera Samarawickrama brilliant catch video viral

Imam ul Haq: कैचेज विन मैचेज...ये जुमला क्रिकेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय है और सौ प्रतिशत सही है. अगर खिलाड़ी कैच न छोड़ें तथा मुश्किल से मुश्किल कैच को पकड़ें तो फिर उनकी टीम को जीत से कोई नहीं रोक सकता. श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच गाले में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (Imam ul Haq) ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और कैच लेते हुए इस खिलाड़ी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. आईए उस कैच पर नजर डालते हैं.

Imam ul Haq ने पकड़ा मुश्किल कैच

SL vs PAK: Imam ul Haq SL vs PAK: Imam ul Haq

श्रीलंकाई पारी का 66 वां ओवर चल रहा था. गेंदबाजी पर थे सलमान अली आगा और बल्लेबाजी कर थे विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा. वे 36 रन बनाकर खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे लंबी पारी खेलेंगे. इसी बीच सलमान अली ने ओवर की चौथी गेंद मीडिल स्टंप पर फेंकी जो लेग की तरफ टर्न हो रही थी. सदीरा समरविक्रमा ने गेंद को फाइनल लेग की तरफ फ्लिक करने की कोशिश की तभी वहां शार्ट लेग पर फिल्डिंग कर रहे इमाम-उल-हक (Imam ul Haq)  ने दायीं तरफ ड्राइव लगाते हुए एक बेहतरीन पकड़ लिया. कैच इतना शानदार था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी विश्वास नहीं कर पा रहे थे और सभी ने इमाम को गले लग कैच की बधाई दी.

312 पर सिमटी श्रीलंका

SL vs PAK-Angelo Mathews- Dhananjaya de Silva SL vs PAK-Angelo Mathews- Dhananjaya de Silva

पहले टेस्ट  की पहली पारी में श्रीलंका 312 रन पर सिमट गई. एक समय 54 रन पर 4 विकेट खो देने वाली श्रीलंका एक समय मश्किल में थी लेकिन धनंजय डिसील्वा के 122 और एंजेलो मैथ्यूज के 64 रनों की बदौलत श्रीलंका 312 तक पहुँचने में कामयाब रही और अब पाकिस्तान को टक्कर देने की स्थिति में है.

पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी

Shaheen Afridi Shaheen Afridi

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अगुआई में अच्छी गेंदबाजी की. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद ने 3-3 जबकि सलमान अली आगा ने 1 विकेट लिए. अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान श्रीलंका के 312 के स्कोर को पीछे छोड़ पाती है या फिर श्रीलंकाई स्पिनरों खासकर प्रबाथ जयसूर्या का कमाल दिखेगा.

ये भी पढ़ें- “हमें पैसे दे दो”, वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क के हेडकोच ने जय शाह के आगे फैलाए हाथ, BCCI से मांगे करोड़ों रुपये

Pakistan Cricket Team Sri Lanka Cricket team Imam Ul Haq SL vs PAK