SL vs PAK: दासुन शनाका ने बताया फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देने का 'मास्टर-प्लान', इस खिलाड़ी को देंगे खास जिम्मेदारी

Published - 09 Sep 2022, 07:30 PM

SL vs PAK: दासुन शनाका ने बताया फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देने का 'मास्टर-प्लान', इस खिलाड़ी को दे...

SL vs PAK: दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की अगुवाई वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका सुपर-4 में एक भी मैच हारने वाली टीम बन गई है। पहला मैच अफगानिस्तान से हारने के बाद इस टीम का सफर शानदार रहा है, वहीं मेजबानों ने फाइनल मुकाबले में जाने से पहले विरोधी पर जीत हासिल कर आत्मविश्वास भी बना लिया है। पकिस्तान के खिलाफ मुकबले के बाद दासुन शनाका ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है।

SL vs PAK मैच के बाद दासुन शनाका का बयान

Dasun Shanaka - SL vs AFG Asia Cup 2022

श्रीलंका की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। वहीं विजयरथ पर सवार लंकाई टीम ने इस जीत के साथ विरोधी के मन में डर भी पैदा कर दिया है। लेकिन दासुन शनाका ने मैच के बाद अपनी टीम में बेहतरी की गुंजाइश बताई है। कप्तान का मानना है कि अगले मैच में तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ अच्छी कर सकते हैं। जिसे उन्हें शुरुआत में विकेट मिले। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा,

"इस तरह के परिणाम हमेशा स्वीकार्य होते हैं। हमारे पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों, लेग स्पिनरों का अच्छा संयोजन है और हमारे पास जो विविधता है वह अद्भुत है। मुझे लगता है कि इस खेल में एक्स्ट्रा रन देना चिंता का विषय था और तेज गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की। ये ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हम सुधार कर सकते हैं, अगर हम अगले मैच में जल्दी विकेट ले सकें तो यह अच्छा होगा।"

SL vs PAK: श्रीलंका ने 5 विकेटों से पाकिस्तान को दी मात

Pathum Nissanka and Bhanuka Rajapaksa resurrected Sri Lanka's innings after early losses, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup Super 4s, Dubai, September 9, 2022

अंत में बात की जाए मैच की तो एशिया कप 2022 के फाइनल में भिड़ने से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) बीच कड़ी टक्कर हुई। इस मुकाबले को खिताबी जंग की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह महत्वपूर्ण मैच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई है। जिसके जवाब में श्रीलंका ने विकेट के नुकसान पर 3 ओवर शेष रहते जीत अपने नाम की।

Tagged:

Asia Cup 2022 SL vs PAK SL vs Pak 2022 dasun shanaka