Asia Cup 2022: पुरुषों के बाद अब श्रीलंकाई महिलाओं ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, आखिरी गेंद के रोमांच में 1 रन से मारी बाजी
Published - 13 Oct 2022, 12:15 PM

Table of Contents
SL vs PAK: महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। धड़कन रोक देने वाले इस मैच का रोमांच अबतक इस टूर्नामेंट में हुए सभी मैचों से कई गुना ज्यादा था। क्योंकि आखिरी गेंद तक मुकाबले का नतीजा स्पष्ट नहीं हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने महज 122 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। लेकिन रन लेने के चक्कर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आउट हो गईं। अब इस जीत के साथ ही लंकाई महिला टीम एशिया कप 2022 का फाइनल खेलने वाली है। जहां भारत की टीम उनका इंतजार कर रही है।
हर्षिता स्माराविकर्मा की बदौलत श्रीलंका ने 122 रन बनाए
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंकाई टीम ने एक संभली हुई शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टु और अनुष्का संजीवनी ने पहले विकेट के लिए बिना किसी नुकसान के 23 रन जोड़े, चमारी के रूप में पहला झटका लगने के बाद श्रीलंका ने दूसरा विकेट महज 16 रनों के भीतर ही गिर गया।
जिसके बाद हर्षिता स्माराविक्रमा ने मोर्चा संभालते हुए पारी को आगे लेकर जाने का काम किया। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की जुझारू पारी खेली। हालंकी इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से किसी और खिलाड़ी का कुछ खास साथ नहीं मिल पाया। जिसके चलते श्रीलंका ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए।
पाकिस्तान ने की धाकड़ शुरुआत
पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई तो उनके लिए 123 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं होने वाला था। वहीं मुनीबा अली की विस्फोटक पारी ने पाक टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम किया। महज 3 ओवर में ही पाकिस्तान का संयुक्त स्कोर 31 रन तक पहुंच गया था। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया और फिर 65 रन पर 3 बल्लेबाजो को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया। इस मुश्किल परिस्थिति में कप्तान बिस्माह महारुफ ने क्रीज पर डटकर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था।
SL vs PAK: आखिरी गेंद तक पहुंचा मैच, श्रीलंका ने मारी बाजी
लेकिन महारूफ़ की पारी 100 से भी कम स्ट्राइक रेट के साथ आई थी। ऐसे में पाकिस्तान को उनकी पारी से कुछ खास फायदा नहीं पहुंच पाया। आलम ये रहा कि पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवर में 12 रनों की दरकार रह गई। जहां श्रीलंका ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को आखिरी गेंद तक लेकर जाने का काम किया। आखिरी गेंद पाक टीम को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी, स्ट्राइक पर मौजूद आयेशा नसीम ने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला, गेंद हवा में थी लेकिन फील्डर ने कैच छोड़ दिया। ऐसे में पाक टीम की दोनों बल्लेबाजों ने 1 रन तो लिया लेकिन दूसरा रन पूरा करने के चक्कर में आएषा रन आउट हो गईं। इस तरह से रोमांचक अंदाज में जीत हासिल कर श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
Tagged:
Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team SL vs PAK Srilanka National Cricket Team