SL vs PAK: श्रीलंका से मिले 8 साल पुराने जख्म पर मरहम लगाने उतरेगा पाक, जानिए फाइनल मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
Published - 10 Sep 2022, 12:20 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:24 AM

Table of Contents
SL vs PAK: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार यानि 11 सितम्बर को खेला जायेगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के आपने सामने होंगी. दोनों टीमें हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला करने के बाद फाइनल में अपनी जगह बना पायी है. सुपर 4 में श्रीलंका की टीम अविजित रही है जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक हार मिली है वो भी श्रीलंका के हाथों से. फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ख़िताब पर कब्ज़ा जमाना चाहेंगी. ऐसे में चलिए आपको पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मुकाबले से जुडी हर जरूरी जानकारी बताते है.
सलामी बल्लेबाजी को देनी होगी मजबूत शुरुआत
पाकिस्तान की टीम के लिए इस एशिया कप में कप्तान बाबर आज़म एक बोझ साबित हो रहे है. टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन बाबर के बल्ले से पिछले मैच में उन्होंने क्रीज़ पर टाइम बिताया लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकामयाब रहे. अब तक खेले गये 5 मैचों में उन्होंने 63 रन बनाए है. पिछले मैच में वो हसरंगा के हाथों अपना विकेट गवां दिया था.
ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम को खिताबी जीत हासिल करनी है वो बाबर आज़म को एक कप्तानी पारी जरुर खेलनी होगी. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान का भी अपनी फॉर्म में बने रहना जरूरी है. अभी तक रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है. टीम को सुपर 4 मुकाबले में जीत दिलवाने वाले मोहम्मद नवाज से भी आलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.
स्पिन गेंदबाजी पर होगा जीत का सारा दारोमदार
श्रीलंका की टीम इस एशिया कप में छुपी रुस्तम साबित हुई. अपने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम में जो वापसी की है उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. सुपर 4 में टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है जिसमें टीम के लिए सबसे अहम योगदान टीम की स्पिन जोड़ी ने किया है. स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा ने विरोधी टीम को काफी परेशान किया है.
इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और पथुम निस्संका का योगदान किसी से कम नहीं है. इसी के साथ टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भी निचले क्रम में टीम के लिए अहम योगदान किया है. ऐसे में अगर टीम को खिताबी जीत हासिल करनी है तो तीं की स्पिन जोड़ी को अपना कमाल एक बार फिर दिखाना होग.