SL vs PAK: श्रीलंका से मिले 8 साल पुराने जख्म पर मरहम लगाने उतरेगा पाक, जानिए फाइनल मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
SL vs PAK: श्रीलंका से मिले 8 साल पुराने जख्म पर मरहम लगाने उतरेगा पाक, जानिए फाइनल मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

SL vs PAK: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार यानि 11 सितम्बर को खेला जायेगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के आपने सामने होंगी. दोनों टीमें हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला करने के बाद फाइनल में अपनी जगह बना पायी है. सुपर 4 में श्रीलंका की टीम अविजित रही है जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक हार मिली है वो भी श्रीलंका के हाथों से. फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ख़िताब पर कब्ज़ा जमाना चाहेंगी. ऐसे में चलिए आपको पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मुकाबले से जुडी हर जरूरी जानकारी बताते है.

सलामी बल्लेबाजी को देनी होगी मजबूत शुरुआत

publive-image

पाकिस्तान की टीम के लिए इस एशिया कप में कप्तान बाबर आज़म एक बोझ साबित हो रहे है. टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन बाबर के बल्ले से पिछले मैच में उन्होंने क्रीज़ पर टाइम बिताया लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकामयाब रहे. अब तक खेले गये 5 मैचों में उन्होंने 63 रन बनाए है. पिछले मैच में वो हसरंगा के हाथों अपना विकेट गवां दिया था.

ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम को खिताबी जीत हासिल करनी है वो बाबर आज़म को एक कप्तानी पारी जरुर खेलनी होगी. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान का भी अपनी फॉर्म में बने रहना जरूरी है. अभी तक रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है. टीम को सुपर 4 मुकाबले में जीत दिलवाने वाले मोहम्मद नवाज से भी आलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

स्पिन गेंदबाजी पर होगा जीत का सारा दारोमदार

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका की टीम इस एशिया कप में छुपी रुस्तम साबित हुई. अपने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम में जो वापसी की है उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. सुपर 4 में टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है जिसमें टीम के लिए सबसे अहम योगदान टीम की स्पिन जोड़ी ने किया है. स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा ने विरोधी टीम को काफी परेशान किया है.

इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और पथुम निस्संका का योगदान किसी से कम नहीं है. इसी के साथ टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भी निचले क्रम में टीम के लिए अहम योगदान किया है. ऐसे में अगर टीम को खिताबी जीत हासिल करनी है तो तीं की स्पिन जोड़ी को अपना कमाल एक बार फिर दिखाना होग.

पिच रिपोर्ट

Dubai International Cricket Stadium Pitch Report for IPL 2021 and T20 Records

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच भिड़ंत शुक्रवार यानि 11 सितंबर को एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. वहीं, अगर मुकाबले में स्टेडियम की पिच की बात करें तो एशिया कप 2022 में अबतक खेले गए मैचों में इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिली है. शुरुआती कुछ ओवरों में नई गेंद काफी हरकत करती हुए बल्लेबाजों को परेशान करती है.

लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ा और गेंद पुरानी होती गई तो स्पिनरों की भूमिका भी अहम होती चली गई. इस पिच पर टी20 का औसत स्कोर 150 से 160 के बीच में रहता है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाएगा.

SL vs PAK मैच के दौरान मौसम का हाल

publive-image

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो, दुबई में हमेशा की तरह गर्मी का कहर जारी है. लेकिन शाम को मैच शुरू होने से पहले गर्मी से थोड़ी राहत मिलना निश्चित है. 11 सितम्बर को दुबई में बारिश की संभावना शून्य है और वातावरण में नमी 47% रहेगी. रविवार को तापमान न्यूनतम 29 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है. हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. एशिया कप 2022 के फाइनल में खिलाड़ी इस गर्मी के माहौल में भी जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

SL vs PAK हेड टू हेड

Pakistan vs Sri Lanka: Bhanuka Rajapaksa, Wanindu Hasaranga Help Sri Lanka Beat Pakistan In Second T20I To Clinch Series | Cricket News

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) एशिया की 2 सबसे प्रतिष्ठित टीमें है. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. टी20 फॉर्मेट में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ कई बार मुकाबला कर चुकी है. बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 22 बार हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान ने 13 तो वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. इन पिछले रिकॉर्ड से साफ है कि रविवार को होने वाली भिड़ंत भी दिलचस्प होने वाली है.

कब, कैसे और कहां देखें SL vs PAK मैच

SL vs PAK - Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जा रहा है और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे. श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) का लाइव प्रसारण भारत में आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड भाषा में देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं. ये मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस की प्रकिया शाम 7 बजे शुरू की जाएगी.

SL vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

publive-image

पाकिस्तान टीम – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ.

श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.

babar azam dasun shanaka Asia Cup 2022 SL vs PAK