SL vs PAK: श्रीलंका और पकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई दूसरे मैच की भिड़ंत में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पकिस्तान अपनी पहली पारी में महज 231 रन के स्कोर पर सिमट गया।
147 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए लंकाई टीम ने 360 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित किया, पकिस्तान को 508 रन का विशालकाय लक्ष्य मिला। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 261 रन बना सकी और मेजबान टीम ने 246 रनों से जीत हासिल की।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहली पारी दिखाया जलवा
SL vs PAK टेस्ट मैच में टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका टीम की ओर पहली पारी में सलामी बल्लेबाज ओषाडा फर्नेंडो ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को एक धाकड़ शुरुआत दिलाई। उनका साथ निभाते हुए कप्तान दीमुथ करुणारत्ने ने भी 40 रन की अहम पारी खेली। जिसके बाद अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने क्रमश: 42 और 80 रन का योगदान देते दिया और यात में निरोशन डिकवेला ने ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। जिसके बूते श्रीलंका अपनी पहली पारी में 378 रन बनाने में कामयाब हो पाई।
वहीं पकिस्तान टीम की ओर से पहली पारी में आग़ा सलमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं हुआ। कप्तान बाबर आजम(16), मोहम्मद रिजवान(24) और इमाम उल हक(32) बिना कुछ कमाल किये पवेलियन लौट गए। इस पारी में रमेश मेंडिस ने 5 विकेट चटकाए तो प्रभात जयसूरिया ने भी 3 विकेट अपने खाते में जोड़कर पकिस्तान को महज 231 रन पर समेट दिया।
SL vs PAK: धनंजय डिसिल्वा ने दूसरी पारी में जड़ा शतक
147 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरने वाली श्रीलंका टीम के टॉप-5 बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। सिर्फ 117 के संयुक्त स्कोर पर आधी टीम पवेलियन की राह लौट चुकी थी। इस दौरान ओषाडा फर्नेंडो(15), निरोशन डिकवेला(19), कुसल मेंडिस(15), एंजेलो मैथ्यूज(35) और दिनेश चांदीमाल(21) आउट हुए।
अंत में अपने कप्तान दीमुथ करुणारतने(61) के साथ मोर्चा संभालते हुए धनंजय डिसिल्वा ने शतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों के बीच 126 रन की साझेदारी हुई। जिसके बूते श्रीलंका ने 360 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित करते हुए पकिस्तान को 508 रन का लक्ष्य दिया।
बाबर आजम को नहीं मिला किसी का साथ, श्रीलंका ने 246 रनों से जीता मैच
508 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पकिस्तान की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाना शुरू हो गई। हालांकि कप्तान बाबर आजम ने इस दौरान 81 रन बनाकर अपनी टीम को खेल में वापस लाने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। जिसके चलते पकिस्तान सिर्फ 261 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने 246 रनों से जीत अपने नाम की।
आपको बता दें कि SL vs PAK टेस्ट शृंखला का नतीजा दोनों टीमों के हक में 1-1 जीत के साथ साफ हुआ है। पहले मैच में मेजबान टीम पकिस्तान ने लंकाई टीम को धाराशाही किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वापसी करते हुए मेहमान टीम को पटखनी दी है।