'सह लेंगे ये भी', SL के हाथों मिली शर्मनाक हार पर पाकिस्तानी फैंस हुए हताश, अपनी ही टीम को कर दिया ट्रोल

Published - 28 Jul 2022, 01:44 PM

SL vs PAK 2nd Test

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉले में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 246 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लंका ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को चारों खाने चित कर दिया. इस मैच की दूसरी पारी में बाबर ने 81 रनों की पारी खेली. उसके बावजूद वो अपनी टीम को बड़े अंतर से हारने से नहीं बचा पाए. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

SL vs PAK: श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को रौंदा

SL vs PAK

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पाक टीम को काफी मजबूत बताया जा रहा था, लेकिन पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की. लंका ने दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को 246 रनों से रौंद दिया.

लंका ने इस तरह मैच जीतने के लिए पाकिस्तान टीम के सामने 508 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में लंकाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए और पाकिस्तान की पूरी टीम 261 पर ही सिमट गई.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों के स्कोर कार्ड पर नजर डालें, तो इमाम-उल-हक ने (49) रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम (81) और मोहम्मद रिजवान (37) रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद फैंस पाकिस्तान की शर्मनाक हार से काफी नाराज दिखाई दिए. फैंस ने अपनी नराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

SL vs PAK: फैंस ने पाक की हार पर ऐसे लिए मजे

https://twitter.com/SmpSantosh/status/1552567829488013312

https://twitter.com/Huzaifakhaan_/status/1552539233851772929

https://twitter.com/KarnTweets97/status/1552568638917423105

https://twitter.com/NotTheDarkBlade/status/1552563274666807296

https://twitter.com/XynbRajput/status/1552567490953129984

Tagged:

babar azam SL vs PAK Babar Azam Latest News SL vs PAK 2nd Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर