'हम जीतने की कोशिश कर रहे थे लेकिन...', SL के हाथों मिली करारी हार के बाद बाबर आजम ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट

Published - 28 Jul 2022, 12:57 PM

SL vs PAK: Babar Azam

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने मेहमान टीम पाकिस्तान को 246 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह लंका की पाकिस्तान पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. वहीं दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने (61) और धनंजय डी सिल्वा ने 109 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Babar Azam ने दूसरे मैच में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

Babar Azam
Babar Azam

गॉले इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. इस मुकबाले में लंका ने पहली पारी में 378 और दूसरी पारी में 360 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था, लेकिन पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज लंकाई गेंदबाजों के सामने इस मुकाबले में थोड़े फीके नजर आए.

पाक टीम ने पहली पारी में 231 और दूसरी पारी मे 261 रनों पर ढे़र हो गई. जिसका श्रेय लंकाई गेंदबाजों को जाता है. वहीं बाबर आजम (Babar Azam) ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

'यह कड़ा मुकाबला रहा. हम जीतने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन श्रीलंका की अच्छी गेंदबाजी को उनकी जीत का क्रेडिट जाता है. हम दूसरी पारी में एक पॉइंट पर आगे थे, लेकिन दिमुथ करुणारत्ने और धनंजया डी सिल्वा ने मैच पलट दिया. ये काफी मुश्किल मुकाबला रहा, लेकिन हम पॉजिटिव बातों के साथ आगे बढ़ेंगे.'

टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर हुई खत्म

sri lanka vs pakistan
sri lanka vs pakistan

श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेर दिया, क्योंकि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन दूसरे मैच में उसे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सबसे ज्यादा 81 रनों का योगदान दिया. उसके बावजूद वो अपनी टीम को चारों खाने चित होने से नहीं बचा पाए.

Tagged:

SL vs Pak 2022 Babar Azam Latest News SL vs PAK 2nd Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर