SL vs PAK: शफीक की करिश्माई पारी के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, पाकिस्तान ने पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

author-image
Mohit Kumar
New Update
SL vs PAK - Abdullah Shafique

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का समापन हो चुका है। आज यानि 20 जुलाई को इस मुकाबले का आखिरी दिन था, मैच की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में मेजबान टीम ने 222 रन बनाए।

जिसके बाद पाकिस्तान को भी सिर्फ 218 रन पर समेट कर दूसरी पारी की शुरुआत 4 रनों की बढ़त के साथ की और विरोधी टीम को 342 रन का लक्ष्य दिया था। इस मुश्किल टारगेट को हासिल करने में पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने लाजवाब शतकीय पारी खेली है। आइए आपको इस मैच के हाल से रूबरू करवाते हैं।

शाहीन अफरीदी पहली पारी में श्रीलंका पर पड़े भारी

shaheen afridi

SL vs PAK मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंकाई टीम को शाहीन अफरीदी ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कड़ी चुनौती दी। 100 रनों के भीतर ही आधी श्रीलंका की टीम पवेलियन लौट गई थी। इस दौरान श्रीलंका ने ओशादा फ़र्नांडो, दीमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा को गंवा दिया था।

हालांकि इस बीच अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल क्रीज पर टीके रहे और उन्होंने 115 गेंदों में 76 रन बनाकर टीम को 222 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान की ओर से इस पारी में शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, उनके अलावा हसन अली और यासिर शाह को भी 2-2 विकेट मिले।

SL vs PAK: बाबर आजम ने अपने दमपर PAK को मुकाबले में बनाए रखा

Babar Azam's sensational seventh Test ton restricted Sri Lanka's lead to just four runs, Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test, Galle, 2nd day, July 17, 2022

पाकिस्तान की ओर से भी SL vs PAK मैच की दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम के अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। एक-एक कर टीम के सभी धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौटते चले गए। अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, अज़हर अली क्रमश: 13, 2 और 3 रन बना कर आउट हुए।

सिर्फ अकेले बाबर आजम ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 119 रनों की जुझारू शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान टीम 218 रनों के स्कोर पर पहुँचने में कामयाब हुई। श्रीलंका की ओर से इस पारी में पिछली सीरीज के हीरो रहे प्रभात जयसूरिया ने 5 विकेट झटके।

अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद शतकीय पारी खेल पाकिस्तान को दिलाई जीत

Abdullah Shafique is elated after scoring his second Test century, Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test, Galle, 4th day, July 19, 2022

वहीं 4 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी की शुरुआत करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दम दिखाना शुरू किया। ओशाडा फर्नेंडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल की नाबाद 94 रनों की पारी ने मेजबान टीम श्रीलंका को 337 रन तक पहुंचाया। इस लिहाज से पाकिस्तान को जीत के लिए 342 रनों की आवश्यकता थी।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की थी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी अपने महत्वपूर्ण योगदान दिए। लेकिन पाकिस्तान को SL vs PAK मैच में जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अब्दुल्लाह शफीक की रही, जिन्होंने 408 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया।

SL vs PAK Test Series 2022 July SL vs Pak 2022 SL vs PaK 1st Test 2022 SL vs PAK 2022 latest news SL vs PAK