विराट के चेले ने ओमान की बजाई बैंड, 98 रन पर किया ढेर, फिर 10 विकेट से वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर श्रीलंका ने रचा नया इतिहास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sri lanka beat oman by 10 wickets in world cup qualifiers 2023

SL vs OMN: भारत में इसी साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है. जिसके लिए  भारत समेत 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर गई. जबकि 2 और टीमों के लिए जिम्बाव्बे में क्लालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. ग्रुप-B से क्वालीफायर 11वां मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका और ओमान (Sri Lanka vs Oman) के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की 98 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 10 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की.

SL vs OMN: श्रीलंका ने ओमान 10 विकेटों से दी करारी शिकस्त

publive-image

शुक्रवार (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेटों से करारी धूल चटा दी हैं. इस मैच में श्रीलंका की ओर सलामी बल्लेबाजों के रूप में पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने मैदान पर नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पूरे 10 विकेटों से जीत दिलाई. जिसमें पथुम निसांका 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन बनाए. जिसमें 5 चौंके भी शामिल रहे. वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली.

SL vs OMN: ओमान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरें

publive-image Sri Lanka vs Oman

क्वालीफायर मुकाबलों की शुरूआत में ऐसा माना जा रहा था कि ओमान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बड़ा फेरबदल कर सकती है. लेकिन वह ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रही. श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने ओमान के बल्लेबाजों ने 98 रनों पर आत्मसमर्पण कर दिया

मध्य क्रम में आयान खान से  जरूर 41 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी साथ नहीं मिला. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर पाया. जिसकी वजह से ओमान को 100 रनों तक पहुंचना मुश्किल हो गया. इस पारी में 4 बल्लेबाज तो ऐसे जिनका खाता भी नहीं खुल पाया जबकि 4 बल्लबाजों 10 के अंदर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

SL vs OMN: वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट लेकर तोड़ी ओमान की कमर

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला बॉलरों ने सही साबित कर दिया. इस मुकाबले में श्रीलंका की जीत के हीरों वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) रहे. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी नमूना पेश किया. उन्होंने 7.2 ओवरों में 13 देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा लाहिरु कुमारा ने भी 3 विकेट लेकर ओमान के बैटिंग ऑर्डक की कमर तोड़ दी. जबकि कसुन रचिथा को 1 विकेट साथ ही संतुष्ट रहना पड़ा.

यह भी पढ़े; क्या आप जानते हैं? किसने ODI इतिहास में भारत के लिए लिया था पहला विकेट, अंग्रेजों की बजा दी थी ईंट से ईंट

Wanindu Hasaranga World Cup 2023