श्रीलंका ने लगा दी न्यूज़ीलैंड की लंका, 15 साल बाद टेस्ट सीरीज में दी मात, डेब्यू करने वाले ने काटा बवाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SL vs NZ: श्रीलंका ने लगा दी न्यूज़ीलैंड की लंका, 15 साल बाद टेस्ट सीरीज में दी मात, डेब्यू करने वाले ने काटा बवाल

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ श्रीलंका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 कब्जा जमा लिया. श्रीलंका ने 26 सालों के बाद न्यूजीलैंड को 1 पारी से शिकस्त दी है.

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) के बीच खेले गए पहले दूसरे टेस्ट का परिणाम आ चुका है. श्रीलंका ने मेहमान टीम को न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से करारी शिकस्त दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 605 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली में 88 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि दूसरी पारी में 360 रनों पर ही सिमेट गई. जिसकी वजह से श्रीलंका ने इस मैच को 154 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.

SL vs NZ: न्यूजीलैड के बल्लेबाजों ने किया निराश

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. पहली पारी की बात करे तो कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सका. सर्वाधिक मिशेल सेंटनर ने 29 रनों की पारी खेली. बता दें कि टॉम लॉथम 2, ड्वोन कॉन्वे  9, केन विलियमसन 7 और रचिन रविंद्र जैसे बड़े बल्लेबाज 13 रन ही बना सके.

लेकिन. दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाजों ने वापसी के लिए पुरजोर कोशिश की.  ड्वोन कॉन्वे 61,  टॉम ब्लंडेल 60, ग्लेन फिलिप्स 67 और मिशेल सेंटनर ने 67 रनों की पारी खेली. लेकिन, अपनी टीम को लक्ष्य के करीब नहीं ले जा सके.

कामिंडू मेंडिस बने श्रीलंका की जीक के हीरो

श्रीलंका के 30 वर्षीय बाए हाथ के बल्ले कामिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले 250 गेंदों में 182 रन निकले. जिसमें 16 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे.  जिसके लिए उन्हें पोस्ट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि उनकी इस विशाल पारी की वजह से श्रीलंका 600 रनों का आकंड़ा पार करने में सफल रही.

प्रभात जयसूर्या और निशान पेइरिस ने झटके 18 विकेट

श्रीलंका गेंदबाजों की बात करें तो निशान पेइरिस ने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल पूरा किया. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं प्रभाव जयसूर्या ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 88 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. जबकि दूसरी पारी में प्रभात ने 3 विकेट लिए. कुल मिलाकर दोनों गेंदबाजों ने 18 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: शाकिब हल हसन ने संन्यास लेते ही छोड़ा बांग्लादेश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया फैसला!

SL vs NZ kamindu mendis